बड़बोले बन रहे मेहदी हसन का बड़ा बयान, हम इंडिया को लास्ट मैच हराना नहीं चाहते थे नहीं तो

मेहंदी हसन के बिगड़े बोल

भारत बनाम बांग्लादेश के वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 410 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। टॉस हार के पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 409 रन बनाए। पिछले मैच में चोटिल हुए रोहित शर्मा की जगह है प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को शामिल किया गया। जवाब मैं ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगा दिया।

ईशान किशन ने इस मैच में केवल 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। इस दौरान अपनी पारी में इन्होंने 23 चौके और 10 छक्के लगाए। किशन ने भारत के लिए 210 रनों की शानदार पारी खेली। वही विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 72 वां शतक लगाया । कोहली का वनडे इंटरनेशनल में ये 44 वां शतक है। विराट कोहली ने अपनी पारी में 2 बड़े छक्के लगाएं और 11 चौके।

भारत के लिए दोहरा शतक बनाने वाले ईशान किशन चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए। इससे पहले भारत के लिए रोहित शर्मा ने 3 शतक लगाया है जबकि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने 1_1 दोहरा शतक लगाया था।

आज नहीं चल पाया मेहदी का जादू 

इस सीरीज में बांग्लादेशी कप्तान तीन मैचों में तीन बार टॉस जीते हैं। फाइनल मुकाबले में भारत की टीम में दो बदलाव हुए, रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को मौका दिया गया। वही दीपक चाहर की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया। बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी करते हुए मुस्तफिजुर रहमान ने एक विकेट निकाला वहीं दूसरी ओर तस्कीन अहमद ने दो , मेहंदी हसन ने 1 विकेट, शाकिब अल हसन और इबादत हुसैन ने दो-दो विकेट हासिल किए।

बांग्लादेश को अंतिम मुकाबला जीतने के लिए 410 रन बनाने थे। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर शिकंजा कसते हुए 182 रन पर ऑल आउट कर दीया।

विराट कोहली ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने इस मैच में शतक लगाकर अपना 72 वां शतक पूरा किया। जोकि रिकी पोंटिंग से 1 सतक ज्यादा बनाए है । क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने पूरे 100 शतक लगाए हैं। इस पारी में ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, उन्होंने 138 गेंद पर 200 रन का आंकड़ा पार किया था। लेकिन भारत के ईशान किशन ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 126 गेंदों पर दोहरा शतक बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top