IND vs BAN : “चुल्लू भर पानी में डूब….” टीम इंडिया के शर्मनाक हार से आगबबूला हुए भारतीय फैंस। खिलाड़ियों की लगाई जमकर फटकार

ind vs ban

न्यूजीलैंड दौरा समाप्त करने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है, जहां पर टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज, 4 दिसंबर को खेला गया। ढाका के शेर-ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा चुके इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने 1 विकेट से टीम इंडिया को हरा दिया। इसी के साथ सीरीज में भी बांग्लादेश ने 1-0 से बढ़त बना चुकी है।

विकेट पर विकेट गंवाते रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइन बेहद खराब साबित हुई। इस दौरान भारतीय टीम 186 रनों पर ऑल आउट हो गई। वहीं भारतीय टीम के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा सिर्फ़ 27 रनों की पारी खेलते हैं, वही दूसरे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन सिर्फ 7 रन बनाए। उसके बाद शाकिब अल हसन की गेंद पर विराट कोहली 9 रन बनाकर अपने विकेट को गवां बैठते हैं। हालांकि टीम के उपकप्तान केएल राहुल 70 गेंदो का सामना करते हुए 104.29 के स्ट्राइक रेट से 73 रन की पारी खेले। इस दौरान पांच चौके तथा 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। बांग्लादेश टीम के तरफ से शाकिब अल हसन ने 5 विकेट चटकाए। सभी बल्लेबाजों के सहयोग से टीम इंडिया 41.2 ओवर में ऑल आउट होकर 186 रनों के स्कोर को बांग्लादेश के सामने रखते हैं।

1 विकेट से बांग्लाेदश को मिली जीत

टीम इंडिया द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बांग्लादेश टीम को थोड़ी सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन आखरी विकेट के पहले बांग्लादेश टीम टीम इंडिया द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त कर लेती है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास 41 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं।

वही शाकिब अल हसन ने 38 गेंद पर 28 रन और मुशफिकुर रहीम ने 18 रन की पारी खेली। इसके अलावा बांग्लादेश की तरफ से कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका, हालांकि अंतिम समय पर मेहदी हसन मिराज ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 38 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दिया।

टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट, कुलदीप सेन और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट चटकाने में सफल रहे।

यहां आप देख सकते हैं कि टीम इंडिया के हारने के बाद भारतीय फैंस टि्वटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 

यहाँ देखें भारतीय टीम के हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं:

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top