ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फै़सला किया है। लानिंग ने टॉस जीतने के बाद कहा कि विकेट बल्लेबाज़ी करने के लिए काफ़ी बढ़िया है, हम एक बढ़िया स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेंगे। हरमनप्रीत ने कहा कि टॉस इस मैच में बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। हमें पहले गेंदबाज़ी करने में दिक्कत नहीं है। हम हमेशा चाहते हैं कि हमारी टीम के सभी खिलाड़ी हमेशा अपना सौ फ़ीसदी दें। आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला क्रिकेट इवेंट के फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है. बर्मिंघम के एतिहासिक एजबेस्टन ग्रांउड पर दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर गोल्ड मेडल हासिल करने की होगी. भारतीय टीम को शुरुआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन विकेट से हार का सामना पड़ा था. इसके बाद उसने कमबैक करते हुए पाकिस्तान और बारबाडोस को हराकर सेमीफाइनल का सफर तय किया. फिर सेमीफाइनल में उसने इंग्लैंड को चार रनों से मात देकर मेडल पक्का किया
आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में सभी की निगाहें भारत की स्टार बैट्समैन स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज पर होगी. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी की थी. एक ओर भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों के मदद से ताबड़तोड़ 61 रन बनाए थे. तो वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने 31 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 44 रन की पारी खेली थी. भारतीय टीम को आज भी इन खिलाड़ियों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
इंडिया प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमाइमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, रचेल हेंस, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ली गार्डनर, जेस जोनासन, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन, एलाना किंग