टीम इंडिया के कतान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है. वहीं भुवनेश्वर कुमार को बाहर कर दिया गया है. दरअसल, यह मैच 8-8 ओवर का होगा और सिर्फ चार गेंदबाज की ही जरूरत पड़ेगी. ऐसे में ये बदलाव किया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी कई बदलाव के साथ उतरी
फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी20 का मैच 9:30 बजे शुरू होगा. ताजा जानकारी के मुताबिक, मैच 8-8 ओवर का खेला जाएगा. खराब आउट फील्ड की वजह से मैच समय पर नहीं शुरू हुआ.पिच रिपोर्ट यहां पर दो तरह की गति पिच पर देखने को मिली। उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जगह ऋषभ पंत भारतीय टीम में खेल रहे है ऑस्ट्रेलिया में भी दो बदलाव, चोटिल नेथन एलिस की जगह जॉश इंग्लस टीम में खेल रहे है
ऑस्ट्रेलिया में भी दो बदलाव, चोटिल नेथन एलिस की जगह जॉश इंग्लस टीम मेंमैच के बीच बाद में कुछ बारिश होने की उम्मीद है, लेकिन जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। नागपुर टी20 मैच अब 8-8 ओवर का होगा. इसमें 2 ओवर का पावर प्ले होगा. वहीं एक गेंदबाज मैक्सिमम 2 ओवर की कर सकेगा. दूसरे टी20 का टॉस 9:15 पर होगा. वहीं मैच 9:30 बजे शुरू होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज नागपुर में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. तीन मैचों की टी20 सीरीज का यह मैच टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद खास है. इस मैच को जीतकर ही भारतीय टीम सीरीज में बनी रह सकती है. वहीं अगर आज भी ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत जाती है तो टीम इंडिया सीरीज गंवा देगी.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रिषभ पन्त , हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), , स्टीवन स्मिथ, डेनियल सेमस्स , एबोट , ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड