बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होने वाली है। इस सीरीज मैं भारतीय टीम का ऐलान आज बीसीसीआई द्वारा कर दिया गया है। वही आपको बता दें कि वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में परिवार की समस्या की वजह से कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में शामिल नहीं रहेंगे। ऐसे में कप्तानी हार्दिक पांड्या करने वाले हैं। इसके बाद बाकी के 2 वनडे मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जयदेव उनादकट कर रहे है 10 साल के बाद वापसी
जयदेव उनादकट को काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम में खेलने का मौका दिया गया है। इससे पहले जयदेव उनादकट ने अपना अंतिम मैच भारत के लिए साल 2013 में खेला था। लेकिन घरेलू क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के बाद अब इन्हें भारतीय टीम में एक बार फिर से खेलने का मौका मिला है। जयदेव उनादकट ने भारतीय टीम के लिए अभी तक कुल 7 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से 8 विकेट अपने नाम हासिल किया है। जयदेव उनादकट एक ऐसे गेंदबाज है जिन के मिश्रण से कई बल्लेबाज इनके गेंद को समझ नहीं पाते हैं, इसी का भरपूर फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है। उम्मीद यही रहेगी कि जयदेव उनादकट एक बार फिर वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाएं। इसके अलावा 5 महीने से भी अधिक समय तक क्रिकेट से दूरी बनाए रहे रविंद्र जडेजा ने भी वनडे फॉर्मेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
वही पीठ के चोट के वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं श्रेयस अय्यर को भी भारतीय टीम में वापसी करने का मौका मिला है। श्रेयस अय्यर वर्तमान समय में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी हिस्सा बने हैं। इनके अलावा न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन
जैसा कि हम आपको बता रहे हैं परिवार के कुछ कारण से रोहित शर्मा पहले वनडे में शामिल नहीं रहेंगे। इसी वजह से रोहित शर्मा की जगह पर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ शुभ्मन गिल का खेलना तो लगभग तय माना जा रहा है। इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर , हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी की भूमिका निभाएंगे।
इसके अलावा ऑलराउंडर की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या के रूप में इन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। वहीं गेंदबाजी की भूमिका मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज निभा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ भारतीय टीम का फुल स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।