IND vs AUS: आज टूटने वाला है सचिन तेंदुलकर का यह बड़ा रिकॉर्ड, विराट और स्मिथ में लगी है जमकर रेस

IND vs AUS

आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। वही आपको बता दे कि इस सीरीज में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूटते हैं और कई रिकॉर्ड बनाए भी जाते है। वहीं इस बार भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के पास दुनिया के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।

 

कैसे टूटेगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ यह दोनों खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड है, और इस रिकॉर्ड को इन दोनों बल्लेबाजों के पास तोड़ने का सबसे अच्छा मौका मिला है। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 65 पारियों में 9 शतक लगाए हैं। इनके बाद इस सीरीज के इतिहास में कोई भी दूसरा बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बराबर शतक नहीं लगा पाया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के बेहद करीब खड़े हैं।

 

स्टीव स्मिथ तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

भारतीय टीम के खिलाफ स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड हमेशा से काफी बेहतरीन रहा है। फिर चाहे ऑस्ट्रेलिया देश में खेले गए हो या फिर भारत में। स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ हमेशा से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं और काफी रन बनाने में भी कामयाब रहे हैं। इसी कारण से स्टीव स्मिथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। स्टीव स्मिथ के नाम इस सीरीज में केवल 28 पारियों में 8 शतक है। जिसके चलते सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को बराबरी करने के लिए मात्र 1 शतक बनाने होंगे और उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 2 शतक की जरूरत है।

 

विराट कोहली भी इस रेस में ज्यादा पीछे नहीं

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए विराट कोहली एक काल बनकर उभरते हैं। इन्होंने हमेशा से ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ घातक बल्लेबाजी किया हुआ है। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ एक अलग अंदाज में नजर आते हैं, इनका अग्रेशन और इनकी बल्लेबाजी दोनों ही खतरनाक मानी जाती है। विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 36 पारियों में कुल 7 शतक लगाए हैं । इसी कारण से विराट कोहली भी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब खड़े हैं।

 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम

1. सचिन तेंदुलकर ने 65 पारियों मैं 9 सतक लगाया है

2.स्टीव स्मिथ ने 28 पारियों मैं 8 सतक लगाया है

3.रिकी पोंटिंग ने 51 पारियों मैं 8 सतक लगाया है

4. विराट कोहली ने 36 पारियों मैं 7 सतक लगाया है

5. माइकल क्लार्क ने 40 पारियों मैं 7 सतक लगाया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top