भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू होगी। इस दौरान इन दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यह चारों मुकाबले भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होने वाले हैं क्योंकि इस सीरीज को जीतने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाएगी।
इस मामले में भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का खेलना मुश्किल लग रहा है।
इंजर्ड के कारण हो सकते हैं बाहर
आपको बता दें यह खबर मिचेल स्टार्क ने खुद बताया है कि वह भारत के खिलाफ 9 फरवरी से होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। कहा कि उनके दूसरे टेस्ट से उपलब्ध रहने की संभावना है।
जानिए कब हुए थे चोटिल
आपको बता दें मिचेल स्टार्क दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कैच लपकने के कारण, अपने बाएं हाथ के उंगली को चोटिल कर बैठते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बिल्कुल भी अच्छी खबर नही है।
हाल ही में मिचेल स्टार्क ने ‘द टेस्ट डॉक्यूमेंट्री’ के लॉन्च होने से पहले कहा,
“ऐसी संभावना है मैं पहले टेस्ट में नहीं खेल पाऊंगा। देखते हैं महीने के अंत में स्थिति कैसी रहती है। उम्मीद करता हूं कि अगर वे चाहते हैं कि मैं खेलूं तो मैं दूसरे टेस्ट के लिए वहां उपलब्ध रहूंगा। तब हम देखेंगे कि अंगुली की स्थिति कैसी रहती है।”