भारत को मिला जसप्रीत बुमराह जैसा खतरनाक गेंदबाज ओवर में लिए 5 विकेट

विधवत कावेरप्पा

वर्तमान समय में विश्व में कई टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं, जिनमें से एक सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट भी सम्मिलित है। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार प्रदर्शन दे रहे हैं। वही इस मुकाबले में ऐसे ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज नजर आ रहे हैं, जिनके प्रदर्शन को देखकर लोग काफी हैरान रह जा रहे हैं। भारत के कर्नाटक में स्थित एक गेंदबाज ने 5 विकेट लेकर, पूरे क्रिकेट इंडस्ट्री में हलचल मचा दी हैं। आइए जानें गेंदबाज के बारे में…

विधवत कावेरप्पा के नाम 5 विकेट

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर का मैच जारी था। कर्नाटक के एक गेंदबाज हैं, नाम है विधवत कावेरप्पा। विधवत ने गेंदबाजी करते हुए ऐसा हड़कंप मचाया कि जम्मू-कश्मीर के बल्लेबाज पानी मंगाते नजर आए। विधवत कावेरप्पा ने 3.2 ओवर में 11 रन देकर 5 सफलताएं अर्जित की।

इन्होंने विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाज शुभम खजूरिया को और जतिन वाधवान को 5 रन के अंदर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिए। वर्तमान समय में इनकी गेंदबाजी काफी लाजवाब साबित हो रही है। अगर ये ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखें तो, जल्द ही टीम इंडिया में उनको मौका मिल सकता है।

तेज गेंदबाजों की कमी खलने वाली हैं

वर्तमान समय में टीम इंडिया में तेज गेंदबाजों की कमी महसूस हो रही। टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल के कारण वर्ल्ड कप से बाहर है। लेकिन इनके जैसा एक गेंदबाज टीम इंडिया के लिए सख्त जरूरत है।

कर्नाटक के नाम रहा मैच

कर्नाटक टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 147 रन बनाए। कर्नाटक टीम की तरफ से सबसे सर्वाधिक रन श्रेयस गोपाल ने बनाए। इन्होंने अपने टीम के लिए 48 रनों की पारी खेलते हैं। जवाब में जम्मू-कश्मीर टीम 113 रन ही बना पाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top