पाकिस्तान के लिए बड़ी खुशखबरी, मेहमानी करेगा भारत, इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी

भारत और पाकिस्तान

इसी महीने भारत और पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलिया के ग्राउंड में 23 अक्टूबर को महामुक़ाबला होने जा रहा है। टी20 विश्व कप 2022 में दोनों क्रिकेट दुश्मन टीमों का यह पहला मैच खेला जाएगा । मैच से पहले ही दुनिया भर के क्रिकेट फैंस मे भारत और पाकिस्तान के मैच के लिएउत्साह छा गया है इस साल तीसरी बार यह दोनों टीमें आपस में भिड़ने जा रही है। हाल ही मे यूएई में खेले गए एशिया कप में भी दोनों देश भारत और पाकिस्तान की बीच दो बार टक्कर देखने को मिला था । दोनों मैचो मे से एक बार भारत और एक बार पाकिस्तान को जीत मिली थी।

15 साल बाद पाकिस्तान देश मे खेलने जाएगी टीम इंडिया

वर्ल्ड कप से पहले एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल यानि कि 2023 मे भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। एशिया कप 2023 टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान टीम को दिया है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा कर भी सकती है। टीम इंडिया करीब 15 साल बाद साल 2008 के बाद पहली बार पाकिस्तान देश मे खेलने जाएगी।

एशिया कप के अलावा चैंपियन ट्रॉफी की भी मेजबानी करेगा पाकिस्तान

दोनों देशो के बीच राजनेतिक मसलों के कारण से ही भारत और पाकिस्तान के बीच द्वीपक्षीय सीरीज काफी समय से नहीं खेली गई है। एशिया की दोनो चिर-प्रतिद्वंदी टीमें बाहरी देशो मे ही एक दूसरे के खिलाफ टूर्नामेंट खेलती हुई दिखाई देती है। यदि पाकिस्तान मे होने वाले एशिया कप के लिए भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान दौरे की मंजूरी दे देती है । दोनों देशों के रिश्तों में सुधारदेखने को मिल सकता है । पाकिस्तान को अगले साल एशिया कप के अलावा चैंपियन ट्रॉफी की भी मेजबानी करना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top