हिटमैन ने विश्व कप और एशिया कप में जिस खिलाड़ी को किया इग्नोर, वही हार्दिक का बना मुख्य हथियार

ind vs nz

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज 20 नवंबर को T20 सीरीज का दूसरा मैच न्यूजीलैंड के स्टेडियम में खेला गया था. इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था सीरीज जीतने के लिए दोनों टीमों को आज का मैच जीतना जरूरी था, आज हुए इस मैच में भारतीय टीम का ऐसा युवा खिलाड़ी चमका जिसे T20 वर्ल्ड कप में केवल एक मैच खेलने का मौका दिया था . भारतीय टीम का यह आल राउंडर खिलाड़ी गेंद और बल्ले से दोनों में कमाल दिखाने की माद्दा रखता है

ICC Cricket World Cup 2019: Cool 'underdog' Kane Williamson waits for his  day - Telegraph India

हुड्डा ने 2.5 ओवर की गेंदबाजी के 4 मुख्य विकेट लिए

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी दीपक हुड्डा को वर्ल्ड कप में केवल एक मैच खेलाया गया था . उस मैच में खराब खेल खेलने के कारण से बाकी मैचों में मौका नहीं दिया. आज न्यूजी लेंड के विरुद्ध खेले गए टी-20 मैच में हुड्डा ने बल्लेबाजी का मौका मिलने पर जीरो पर आउट हुए लेकिन गेंद से अपना कमाल दिखाते हुए गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेरा . दीपक हुड्डा ने इस मैच में 2.5 ओवर की गेंदबाजी के 4 मैन विकेट लिए है . लेकिन इस दौरान हुड्डा ने 17 गेंदों में सिर्फ 10 रन खर्च दिए . आज के मैच में हुड्डा ने मिचेल, एडम मिल्ने, सोढ़ी और टिम साउदी का विकेट झटका

Deepak Hooda profile and biography, stats, records, averages, photos and  videos

दीपक हुड्डा आयरलैंड के खिलाफ सेंचुरी भी लगा चुके हैं

इस शानदार आल राउंडर खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप में एक मैच में खेलने का मौका दिया था . वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में यह कुछ खास नहीं कर पाए थे. दीपक हुड्डा आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए शानदार सेंचुरी भी लगा चुके हैं .T20 क्रिकेट में सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड कुछ ही खिलाड़ी के पास है . भारतीय टीम के लिए हुड्डा ने अब तक 14 T20 और 8 वनडे मैच खेले है . दीपक हुड्डा ने अब तक 14 T20 मैच में 32.50 की औसत से 293 रन बनाए . हुड्डा का यह रिकॉर्ड और भी बेहतर सकता है यदि इन्हें लगातार टीम में बनाए रखा जाए . दीपक हुड्डा आईपीएल में लखनऊ की टीम की ओर से खेलते हैं और पिछले आईपीएल सीजन २०२२ में हुड्डा ने एक शानदार पारी भी खेली थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top