हार्दिक पांड्या के दोस्त ने गुस्से में लात मार कर तोडा बल्ला- देखें वीडियो

हार्दिक पांड्या के दोस्त ने गुस्से में लात मार कर तोडा बल्ला

बिग बेस लीग वायरल वीडियो: ऐसा ना जाने कितनी बार देखने को मिला है जिसमें मैदान में ही खिलाड़ी काफी आग बबूला हो जाते हैं। इनके कारण से खेल जगत में काफी सवाल भी खड़े हो जाते हैं। और इनकी हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर लोग वायरल भी तेजी से कर देते हैं। इसी बीच एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक खिलाड़ी आउट हो जाने के बाद इतने आग बबूला हो गए कि अपने गुस्से को बल्ले पर ही निकाल दिया। यह खिलाड़ी भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ भी खेल चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू वेड हुए आग बबूला

बिग बेस लीग में गुरुवार के दिन सिडनी सिक्सर्स बनाम होबार्ट हरिकेनस के बीच मुकाबला खेला गया। जिनमें मैथ्यू वेड बल्लेबाजी करते हुए आउट हो जाने के बाद इतना ज्यादा गुस्सा हो गए कि इन्होंने अपने बल्ले को तेजी से लात मारकर काफी दूर फेंक दिया। पानी बरसने के कारण सिडनी सिक्सर ने मैच को अपने नाम किया। सिडनी सिक्सर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। और मात्र 137 रन ही बना पाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हॉबर्ट की टीम ने 131 रन पर ही सिमट गई जिसके कारण 6 रन से हार झेलना पड़ा।

वीडियो हुआ तेजी से वायरल

होबार्ट हरिकेनस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मैथ्यू वेड को दी गई है। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे काफी लोग नाराज हो सकते हैं। आईपीएल में पिछले साल हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटन में खेले थे मैथ्यू वेड लेकिन पिछले मैच में मैथ्यू वेड गुस्से के कारण जिसमें उन्होंने आउट होने के बाद अपने बल्ले को लात मारकर हवा में उड़ा कर फेंक दिया था , इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है।

आसिफ ने 315 की स्ट्राइक रेट से करा बल्लेबाजी

मैथ्यू वेड ने अपनी पारी में 17 गेंदों का सामना करके मात्र 15 रन ही बना पाए जिसमें 1 छक्का भी शामिल है। इनकी टीम होबर्ट हरिकेन के लिए सबसे अधिक रन आसिफ अली ने बनाया । इन्होंने 315 की तेज स्ट्राइक रेट से 41 रन की खतरनाक पारी खेली, जिनमें चार चौके और तीन बड़े छक्के शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top