महिला प्रीमियर लीग का छठा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजराज जाएंट्स के बिच खेला जा रहा है। दोनों टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने हैं। गुजरात ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। और उसने आरसीबी को 202 रन का target दिया है।
आरसीबी को फिर से मिला मुश्किल भरा target
गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले batting करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 202 रन का target दिया है। उसने 20 ओवर में सात विकेट पर 201 रन बनाए। गुजरात के लिए सोफिया डंकली ने शुरुआती ओवरों में तूफानी batting की। वहीं, 10 ओवर के बाद यह जिम्मेदारी हरलीन देओल ने संभाल ली। दोनों ने शानदार अर्धशतक लगाया। सोफिया डंकली ने 28 गेंद पर 65 रन बनाए। वहीं, हरलीन ने 45 गेंद पर 67 रन की पारी खेली।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूनम खेमनार, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस।
गुजरात जाएंट्स: सब्बिनेनी मेघना, सोफिया डंकली, हर्लीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर।