रोहित कोहली पांड्या सब मिल जायेंगे, लेकिन दुनिया भर में लाइट लेके ढूढों तब भी नहीं मिलेगा ये खिलाडी – गौतम गंभीर

gautam

गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथो टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा था । सेमीफ़ाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने पुरे 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी और इंग्लैंड जीतने के लिए 169 रन काटार्गेट मिला था । टार्गेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने चार ओवर पहले ही 170 रन पूरा कर लिया । टीम इंडिया की यह अब तक के बड़ी हार में से एक है। भारतीय टीम इस हार के साथ ही वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई।कई दिग्गज खिलाडी और पूर्व क्रिकेटर्स टीम केसीनियर खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

“धोनी जैसा कप्तान दोबारा टीम को नहीं मिलेगा”

टीम के पूर्व क्रिकेटर व सांसद गौतम गंभीर ने भी अब टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पूर्व कप्तान एम एस धोनी को याद किया है। वर्ल्ड कप से भारतीय टीम के बाहर हो जाने के बाद गौतम गंभीर ने एम एस धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि “”उनके जैसा कप्तान दोबारा टीम को नहीं मिलेगा। कोई आएगा जो शायद रोहित शर्मा से ज्यादा दोहरे शतक लगाएगा और विराट कोहली से ज्यादा शतक लगाएगा, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कोई भी भारतीय कप्तान कभी भी 3 आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर पाएगा.”इसी बीच गौतम गंभीर का यह बयान पूरी तरह से चर्चा में आ चुका है. सोशल मीडिया पर फैन्स टीम इंडिया के वर्ल्ड कप के खिलाड़ियों को खूब ट्रोल भी कर रहे हैं.

शर्मा ने हार के बाद स्वीकार किया कि टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ही एकलौते भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी ट्रॉफी के सभी तीनों ट्रोफी अपने नाम की है। धोनी के कार्यकाल में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया है। धोनी ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 में आईपीएल में अपनी टीम को जीत दिलाई है। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद स्वीकार किया कि इंग्लैंड के विरुद्ध भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हमारे किसी भी गेंदबाज ने लक्ष्य को बचा पाने में पूरी तरह से विफल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top