बहुत अपने लिए खेले थोड़ा देश के लिए खेल लो, गंभीर ने इस खिलाड़ी के ऊपर कसा तंज

virat vs gambhir

ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप आरंभ हो चुका है । भारतीय टीम को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलने उतरना है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर सभी की निगाहें लगी हुई होंगी। कोहली भी अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए लगातार नेट प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहा रहे है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने विराट कोहली से जुड़े सवालों का ऐसा जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच चुका है। आइए डालते है एक नजर कि गौतम गंभीर ने आखिर विराट कोहली से लेकर जुड़े सवाल के जवाब में ऐसा क्या कहा

गौतम गंभीर ने कोहली पर कसा तंज

एक भे स्पोर्ट चैनल को इंटरव्यू देते हुए गौतम गंभीर ने विराट कोहली को नसीहत देते हुए कहा कि “रन बनाने के माइंडसेट से खेलो। इसके इलावा और कोई भी मानसिकता की ज़रुरत ही नहीं है किसी भी बल्लेबाज़ को। एक बलेबाज़ का काम है रन बनाना। गेंदबाज़ का काम है विकेट लेना। और रन वो बनाना जिससे आपकी टीम जीते। रन वो नही जो बस आपके रिकॉर्ड मैं जाए, या 50 या 100 बनाए। आप 40 या 30 बनाएं। बस उस इम्पैक्ट से बनाएं की आपकी टीम 170/180 तक पहुंच पाए।’

“कोहली अपने रेकॉर्ड को भूलकर कप जीतने पर दे ध्यान “- गौतम गंभीर

गौतम गंभीर आगे कहते हैं, ‘आप पूरे टूर्नामेंट मे 500 रन बनाएं और आपकी टीम क्वालिफाई ना करें तो वो सिर्फ आपके व्यकितगत रिकॉर्ड मैं आता है, वर्ल्ड कप जीतने की वैल्यू है। अगर आप रनचेज के दौरान बैटिंग कर रहे हैं तो उस तरीके से रन बनाएं ताकी लोअर मिडिल ऑर्डर से दबाव हटे। मुझे विश्वास है की जब आप ऐसे बड़े टूर्नामेंट में जाते हो। तो व्यक्तिगत रिकॉर्ड को घर रख के जाना चाहिए। अगर आप ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं तो इंडिया पैक करके जाना चाहिए क्योंकि व्यक्तिगत रिकॉर्ड का इस टूर्नामेंट में कोई मूल्य नहीं है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top