“उसके सामने जब भी खेलना होता पूरी रात मुझे नींद नहीं आती” फाफ डु प्लेसिस के सर पर चढ़ा है ये भारतीय गेंदबाज

PLASIS

वर्तमान समय में भारतीय टीम की स्क्वाड में कई शानदार गेंदबाज भरे पड़े हैं। इन्हीं गेंदबाजों में से एक रविंद्र जडेजा भी है। जडेजा चोट के कारण काफी लंबे समय से भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला एशिया कप के दौरान हांगकांग के खिलाफ खेले थे।

डु प्लेसिस ने जडेजा के विषय में दिया बड़ा बयान

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान विस्फोटक बल्लेबाज डू प्लेसिस ने एक क्रिकेट वेबसाइट को इंटरव्यू दिए। इस दौरान इन्होंने रविंद्र जडेजा के विषय में बड़ा बयान दिया है। उस इंटरव्यू में इनसे सवाल पूछा गया कि वह कौन गेंदबाज है जो आपकी रातों की नींद हराम किया हो। जिसके बाद फाफ डू प्लेसिस का जवाब आता है,

“काफी हद तक यह काम सईद अजमल ने किया था। उनके बाद भारत के स्पिनर रवींद्र जडेजा ही वह व्यक्ति थे, जिन्होंने मेरी रातों की नींद हराम कर दी थी।”

फाफ डू प्लेसिस से इंटरव्यू में जब पूछा गया कि उनके पंसदीदा क्रिकेटर कौन से हैं? तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा

“केन विलियमसन, विराट कोहली और एमएस धोनी। यह तीनों खिलाड़ी मेरे पंसदीदा खिलाड़ी हैं।”

अश्विन ने दी थी जडेजा की वापसी पर बड़ी अपडेट

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा ने सिंतबर में भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। उनके जल्द ही मैदान पर वापस लौटने की उम्मीद है। हाल ही में उनकी चोट को आर अश्विन ने भी अपडेट दिया था। उन्होंने कहा,

“जब भी भारत में कोई घरेलू श्रृंखला होती है तो मैं बहुत काम करता हूं। मैं (रवींद्र जडेजा से आने की उम्मीद कर रहा हूं (समय पर फिट होना) लेकिन मुझे और कोणों का विस्तार करना पसंद है। मेरे दिमाग में कुछ चीजें हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देख रहा हूं। मैं कुछ अलग एंगल पर काम करना चाहता हूं, कुछ नया ।”

जानिए अब तक का रविंद्र जडेजा का करियर

भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा का करियर शानदार रहा। इन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट मैचों में 2523 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 17 अर्धशतक भी जड़े, साथ ही 242 विकेट हासिल किए। वही एकदिवसीय सीरीज में इन्होंने 13 अर्धशतकीय पारी के साथ 2447 रन बनाए हैं और 189 विकेट चटकाए। वही T20 में देखा जाए तो इन्होंने 64 मैचों में 457 रन बनाए और 51 विकेट झटके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top