चालू इंग्लैंड पाकिस्तान सीरीज में ही महान गेंदबाज ने तोडा दम, क्रिकेट जगत में पड़ा मातम

eng vs pak

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी शहजाद आजम राणा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मात्र 36 साल की उम्र में कार्डिक अरेस्ट के कारण उनका इंतकाल हो गया है ।शहजाद आजम राणा की निधन की खबर से पाकिस्तान क्रिकेट में मातम सा छा गया है। पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस टि्वटर इस धाकड़ खिलाड़ी के लिए संवेदना भी प्रकट कर रहे हैं॰पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन देने के बावजूद इस खिलाड़ी को पाकिस्तान की इंटरनेशन क्रिकेट टीम पर कभी खेलने का अवसर नहीं प्रदान किया गया। साल 2018 के बाद से उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला था । आखिरी 4 साल से वह क्रिकेट में अपना दूरी बना लिए थे।

pak

शहजाद आजम राणा ने अंतिम बार 2020 में पाकिस्तान दौरे पर आए मेरिलबोन क्रिकेट क्लबखिलाफ एक मैच के दौरान दिखाई दिए थे। नार्दन पाकिस्तान बनाम मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के बीच उस मैच में शहजाद आजम राणा ने 4 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया था । शहजाद आजम राणा ने 95 प्रथम श्रेणी, 58 लिस्ट ए और 29 टी20 खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 388, लिस्ट ए में 81 और टी20 क्रिकेट में 27 विकेट हैं।

shahjad ajam

उन्होंने 95 प्रथम श्रेणी, 58 लिस्ट ए और 29 टी20 खेले। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 388, लिस्ट ए में 81 और टी20 क्रिकेट में 27 विकेट चटकाए। अपने करियर में कुल 496 विकेट लेने के बावजूद इस खिलाड़ी को कभी पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद की ओर से खेलते थे। इस क्रिकेटर के इतनी कम उम्र में निधन होने के बाद पाकिस्तान में शोक का माहौल है। फैंस ट्विटर पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top