महिला के साथ दुष्कर्म करते हुए पकड़ा गया महान खिलाड़ी, सिडनी में हुआ गिरफ्तार

ind vs pak

रेप के आरोप में श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणतिलका को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हिरासत मे ले लिया गया है । इंग्लैंड के साथ अपना अंतिम मैच खेलने के बाद श्रीलंका की टीम बिना दनुष्का के अपने देश के लिए वापस हो लिया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने अनुसार यह जानकारी सार्वजनिक किया गया है। बोर्डके मुताबिक एक महिला ने दनुष्का गुणतिलका पर रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला के आरोप लगाने के बाद ही बिना देरी किए श्रीलंकाई इस बल्लेबाज को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। हाल ही मे वर्ल्ड कप के ठीक पहले ही गुणातिलका को चोट लगा था । श्रीलंकाई टीम मे उनकी जगह आशेन बंडारा को स्थान दिया गया था । श्रीलंका वापस भेजने के बजाय गुणातिलका टीम के साथ ही रहे । ताजा अपडेट के मुताबिक दनुष्का को गिरफ्तार कर सिडनी पुलिस थाने लाया गया है।

मैच ख़त्म होने के बाद ही क्रिकेटर दनुष्का गुणतिलका गिरफ्तार हुए

रेप के इस मामले मे बताया जा रहा है कि एक महिला की पहले शिकायत पर ही क्रिकेटर दनुष्का गुणातिलका को गिरफ्तार किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की टीम ने कल ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना आखिरी मैच खेला था। इस मैच मे इंग्लैंड की टीम शानदार खेल दिखाते हुए 4 विकेट से जीत हासिल किया था । कल सिडनी में खेले गए इस मैच में गुणातिलका को मौका नहीं दिया , केवल वह टीम के साथ बने हुए थे। मैच के ख़त्म होने के बाद ही उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया

दो नवंबर 2022 को महिला का यौन उत्पीड़न किया गया

इस रिपोर्ट मे बताया गया है कि ,” यौन अपराध टीम ने पिछले सप्ताह सिडनी में एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के बाद श्रीलंका के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।” वेबसाइट पर डाले गए ब्यौरे के अनुसार 29 वर्ष की एक महिला का रोस बे स्थित उसके आवास पर योन उत्पीड़न किया गया । आनलाइन डेटिंग ऐप पर इस व्यक्ति को लंबे समय तक बातचीत के बाद यह महिला उससे मिली । ऐसा आरोप है कि दो नवंबर 2022 को इस महिला का यौन उत्पीड़न किया गया ।” इसमें कहा गया ,” जांच के बाद 31 वर्ष के इस व्यक्ति को ससेक्स स्ट्रीट से एक होटल से रात एक बजे गिरफ्तार किया गया ।” श्रीलंका क्रिकेट ने अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top