CSK vs LSG: 12 रन से मुकाबला जीतने के बाद भी इस खिलाड़ी पर भड़क उठे धोनी कहा- ‘ऐसी गेंदबाजी होगी तो उन्हें दूसरे कप्तान के अंडर खेलना होगा’

जैसा कि दोस्तों कल आईपीएल के अंतर्गत चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स 12 रनों से जीतने में सफल होती है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने लखनऊ टीम को 217 रनों का विशाल स्कोर दिया। जवाब में लखनऊ टीम सिर्फ 205 रन ही बना पाती है। और इस मुकाबले को 12 रनों से हार जाती है। लेकिन कैप्टन कूल अपने टीम के गेंदबाजों से बेहद नाराज हैं आइए जानें इन्होंने क्या।

महेंद्र सिंह धोनी ने दी गेंदबाजों को अंतिम चेतावनी

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि,

‘शानदार हाई स्कोरिंग गेम। हम सभी सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा। यह एकदम सही पहला गेम था जो हो सकता था। मैंने सोचा कि यह पिच बहुत धीमी होगी। लेकिन यह ऐसा विकेट था जहां आप रन बना सकते थे। मैं विकेट से काफी हैरान था। लेकिन हमें देखना होगा कि क्या हम मैच के बाद इस तरह का विकेट बना सकते हैं।

तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है। महत्वपूर्ण यह है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं इस पर नजर रखी जाए। एक और बात अगर उन्हें नो-बॉल या अतिरिक्त वाइड फेंकनी होगी या उन्हें नए कप्तान के अंडर खेलना होगा। यह मेरी दूसरी चेतावनी होगी और फिर मैं रवाना हो जाऊंगा। हमारे रन बनाने का एकमात्र कारण यह है कि सतह अच्छी है।’

Gaikwad

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का परिचय

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने के लिए ऋतुराज गायकवाड और कान्वे में बल्लेबाजी के लिए आते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच शानदार 110 रनों की साझेदारी होती है। जिसमें ऋतुराज गायकवाड 57 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं वही डेवोन कान्वे 47 रनों की। वहीं दूसरी शिवम दुबे तीन छक्के और एक चौके की मदद से शानदार 27 रनों की पारी खेले।

ipl

अंत के पारियों में रायडू ने दो चौके तथा दो छक्के की मदद से शानदार 27 रनों की पारी खेलते हैं। वही महेंद्र सिंह धोनी 2 छक्के की मदद से शानदार 13 रनों की पारी खेलते हैं। महेंद्र सिंह धोनी के दोनों छक्के को देखकर वहां के फैंस गदगद हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top