भारतीय टीम की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा सपरिवार कल यानी शनिवार को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुँच कर सबसे पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में विधि-विधान से बाबा का दर्शन-पूजन किया। दर्शन-पूजन करने के बाद वह सीधे आईएमएस बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग भी गए। चेतेश्वर पुजारा ने बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग प्रो. विजयनाथ मिश्र के साथ देते हुए वहां मरीजों को फल भी बांटा। बीएचयू प्रशासन को पुजारा के आने की खबर मिलते ही अस्पताल में चेतेश्वर पुजारा को देखने वालों की भीड़ का ताँता लग गया ।बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभागअध्यक्ष प्रो. मिश्र ने मीडिया को बताया कि पुजारा सपरिवार के साथ चित्रकूट जा रहे थे। इसी बीच वह समय निकाल कर काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन करने आ गए। करीब दो घंटे बनारस में रहने बाद वह चित्रकूट रवाना हो गए।
रायल लंदन वन डे कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन पुजारा ने बनाए
अभी हाल ही में रॉयल लंदन वन डे कप में चेतेश्वर पुजारा अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी थी लेकिन कप्तानी कर रहे ससेक्स की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई. इंग्लैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का दुनिया भर में अलग ही अंदाज देखने को मिला और उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को हैरान करने का काम किया। टूर्नामेंट में पुजारा ने ससेक्स के कप्तान के तौर पर कई बेहद ही आक्रामक अंदाज में शतक लगाए और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने नौ मैचों में 89 से भी अधिक की औसत और 111.62 के स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक भी जड़े।
CSK में ना खेलाने का गुस्सा मैंने रॉयल लंदन वनडे कप टूर्नामेंट में उतारा- चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने अपनी इस बल्लेबाजी पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला. चेतेश्वर पुजारा कहते हैं कि आईपीएल के दौरान मुझे मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन मैंने बाकी खिलाड़ियों को देखा कि वह छोटे फॉर्मेट में किस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस बात का मुझे फायदा मिला.चेतेश्वर पुजारा ने मीडिया में बात करते हुए कहा कि, ‘यह निश्चित रूप से मेरे खेल का एक अलग पक्ष है, इसमें कोई भी संदेह नहीं है। पिच काफी अच्छी थी, थोड़ी सपाट थी लेकिन इस पिच में भी आपको ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत है।चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि रॉयल लंदन वन डे कप में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह इस तरह की बैटिंग के लिए नहीं जाने जाते हैं.