भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 अगस्त सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। भारत ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम को 13 रनों से हरा दिया है टॉस जीत कर टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 289 रन बनाए। इसेक जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन बनाकर आउट हो गई। इंडिया ने यह मैच बहुत कम अंतर 13 रन से जीता। इस बार भी टॉस केएल राहुल ने जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था 289 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स और सिकंदर रजा के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका था । सीन विलियम्स ने 46 गेंद पर 45 रन बनाए। सिकंदर रजा ने 115 रन की बड़ी पारी खेली। ब्रेड इवांस ने भी 28 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजी की तरफ से आवेश खान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिया। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक चाहर को भी 2-2 विकेट मिला
भारतीय टीम की जीत के बाद भी फैंस ने केएल राहुल और शिखर धवन को जमकर ट्रोल किया. एक फैन ने तो केएल राहुल और आवेश खान को एशिया कप से बाहर करने की भी मांग उठा दी. वहीं शिखर धवन अपनी धीमी शुरुआत के कारण फैंस के निशाने पर आए.
भारत की जीत के बाद भी फैंस राज हैं और क्रिकेट फैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि
बार-बार दोहराते हुए थक चुके हैं कि केएल राहुल कप्तानी लायक नहीं हैं, यहां तक कि उप कप्तानी के लायक भी नहीं है। पता नहीं टीम प्रबंधन इसे समझने को तैयार क्यों नहीं है।
केएल राहुल को एशिया कप 11 का हिस्सा नहीं होना चाहिए, वह फॉर्म मे नहीं दिख रहे हैं, विराट या सूर्या के साथ ओपनिंग जोड़ी के रूप में जाना बेहतर है …
शिखर धवन और केएल राहुल को खुद पर शर्म आनी चाहिए, इस पिच पर वे 58 और 65 रन बना रहे थे। #INDvZIM #ZIMvIND #sikandaraza #Gill
आवेश खान एशिया कप टीम में क्यों होगा, वह एक साधारण गेंदबाज है और वह औसत दर्जे का एक फील्डर है, प्रबंधन हमेशा आवेश खान को क्यों रखता है #ZIMvIND
यकीनन आज #जिम्बाब्वे ने दिल जीत लिया है❤️
अपने दिन वे किसी भी विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ जीत सकते हैं आज यह इतना करीब था।
फैंस का मानना यह था की यदि रोहित इस दौरे पर होते तो एक दोहरा सटक और भी लगा गया होता।