चालू हुआ एशिया का महासंग्राम, इस तारीख को होगा भारत और पाकिस्तान महामुकाबला, जानिए पूरा शेड्यूल

ind vs pak

1 अक्टूबर यानी कि कल से बांग्लादेश में महिला एशिया कप 2022 खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के पहले दिन भारत का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से होगा । इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का भिड़ंत चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ मैदान में होगा। महिला एशिया कप का आठवां संस्करण बांग्लादेश में कल से आरंभ होगा।

7 अक्टूबर को फिर से होगा भारत-पाकिस्तान का सामना

एशिया कप 2022 मे 7 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें कि सभी टीमों आपस मे छह मैच खेले जाएंगे । टॉप चार टीमों को सेमीफाइनल में प्रवेश दिया जाएगा। 2 सेमी फाइनल मैच होने के बाद फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा

महिला एशिया कप के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स किया जाएगा

इस टूर्नामेंट में मेजबान बांग्लादेश पाकिस्तान श्रीलंका थाईलैंड मलेशिया यूएई सहित 6 बार कि विजेता टीम भारत भी शामिल रहेगी। साल 2018 के बाद पहली बार बांग्लादेश टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है । महिला एशिया कप 2022 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा इन सभी मैचों के लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार ऐप अभी देखा जा सकेगा सभी मुकाबले 1:00 बजे दोपहर से आरंभ होंगे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सेब्बिनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, डायलान हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे आदि खिलाड़ी शामिल है।

रिजर्व खिलाड़ी

रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर, सिर्फ यही खिलाड़ी शामिल है।

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट में बिस्माह मारूफ (कप्तान), आमीन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, डायना बैग, कायनात इम्तियाज मुबीना अली (विकेटकीपर), निदाडार ओमायना सोहेल, सदफ शम्स, सादिया इकबाल, सादिरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), तुबा हसन आदि खिलाड़ी शामिल है।

रिजर्व खिलाड़ी

रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में नशरा सुंधू, नतालिया परवेज उम्मी हनी और वहीदा अख्तर के नाम शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top