आईपीएल 2022: बिच मैदान में ओझैती करते दिखे आशीष नेहरा, कॉपी पेन के जादू से जिताया मैच

ashish nehara

आईपीएल 2022 का फाइनल मुक़ाबला गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स मैच के बीच मे विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर कप्तान संजू सैमसन ने बल्लेबाजी करना पसंद किया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स शुरू से ही अच्छा नहीं सकी औरहर थोड़े अंतराल के बाद विकेट गंवाती रही। आखिर मे राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 130 रन ही बना सकी। इन दिनों आशीष नेहरा की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हुई है।

बिच मैदान में ओझैती करते दिखे आशीष नेहरा

पूरे आईपीएल मे सभी टीम के कोच मैच के दौरान अपनी जीतने कीस्ट्रेटजी बनाते दिखाई देते रहे । सभी टीम के कोच अपने अपने डिजिटल माध्यमों से हाईटेक तरीके से रणनीति बनाने मे व्यस्त रहे । ऐसे में एक केवल गुजरात के कोच एक साधारण सा कागज और एक सिंपल सा पैन लिए हुए दिखाई देते थे और अंत मे अपनी टीम को विजयी बनाने मेसफल रहे । सोशल मीडिया पर फैंस ने बहुत अच्छे रिएक्शन दिए हैं जिसमें नेहरा की तारीफ हुई है

गुजरात की नयी टीम अपने पहले ही आईपीएल सीजन में विजेता बन कर सामने आई । जिसके बाद टीम के कोच आशीष नेहरा की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हुई लोगों ने गुजरात की इस जीत का पूरा श्रेय इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को दिया.

क्या आप जानते है 

मछली की तरह छटपटाए, फिर बौखलाए दाल में दिखा काला, जानिए इतनी आसानी से राजस्थान को गुजरात ने कैसे धो डाला

आशीष नेहरा की इस प्रकार रणनीति के कायल अब सभी क्रिकेट प्रेमी हो गए है गुजरात टाइटंस के मेंटर गैरी कर्स्टन ने मैच जीतने के बाद कहा कि आशीष नेहरा के मैच जीतने की रणनीति वाकई काबिले ए तारीफ होती थी । इस तरीके से काम करना आसान नहीं होता है। गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा की जोड़ी इससे पहले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ भी देखा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top