इन दिनों घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत भारतीय टीम के बल्लेबाज सरफराज खान शानदार परफॉर्म दिखा रहे है। इन्हीं शानदार परफॉर्मेंस के कारण यह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस दौरान इनकी चर्चा न्यूज़पेपर से लेकर टीवी में भी किए जा रही है।
इसी के साथ आपको बता दे सरफराज खान के इस काबिलियत के बीच इनकी पिता नौशाद खान का अहम योगदान रहा। जिन्होनें सरफ़राज़ के पीछे काफी मेहनत मशक्कत की है। ग़ौरतलब है कि उनके पिता ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि सरफ़राज़ खान को अर्जुन तेंदुलकर से जलन होती थी।
सरफराज को होती थी, अर्जुन से जलन
इसी के साथ आपको बता दें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सरफराज खान काफी लंबे समय से मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में सरफ़राज़ के पिता नौशाद खान ने इस बात का खुलासा किया कि सरफ़राज़ को अर्जुन से जलन होती थी कि वह सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। नौशाद खान ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि,
“सरफराज जूनियर गेम्स में अर्जुन के साथ खेलता था। एक दिन वो मेरे पास आया और बड़ी मासूमियत से कहा कि अब्बू अर्जुन कितना नसीब वाला है. अर्जुन सचिन सर का बेटा है। उसके पास कार, आईपैड है। ये सुनकर मैं कुछ बोला नहीं।”
“लेकिन मैं अर्जुन से ज्यादा लकी हूं”-सरफराज
इस तरह सरफराज खान के पिता ने अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया है कि,
“मैं अर्जुन से ज्यादा लकी हूं। मेरे पास आप हो जो अपना पूरा दिन मुझे दे सकते हो, अर्जुन के पिता उसके लिए ये नहीं कर सकते हैं।”
हालांकि सरफराज खान के साथ यह गलत हुआ कि इनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में मौका नहीं दिया गया है।