आखिर खत्म हुआ इंतजार, मिल गया युवराज सिंह से भी ज्यादा खतरनाक आल राउंडर, छक्का लगाना कोई इससे सीखे

YUVI

भारतीय टीम के लेजंड क्रिकेटर युवराज सिंह के संन्यास के बाद से भारतीय टीम को अब तक उनके जैसे स्टाइल का खतरनाक बल्लेबाज अभी तक नहीं मिल पाया है। युवराज सिंह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे। एक बार क्रीज पर टिक जाए तो गेंदबाजों की हवा टाइट हो जाती थी। हालांकि भारतीय टीम को अब युवराज सिंह के ही जैसा एक ऐसा बल्लेबाज मिला है जो युवराज की स्टाइल की तरह खेलता है, यह बल्लेबाज युवराज सिंह की कमी को पूरा कर सकता है। हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की।

अर्जुन तेंदुलकर ने अपने रणजी ट्रॉफी की डेब्यू में ही अपनी पहली पारी में खतरनाक शतक जड़ दिया। यह मैच गोवा बनाम राजस्थान के बीच हो रहा था । अर्जुन तेंदुलकर गोवा की टीम की तरफ से खेल रहे थे। अर्जुन तेंदुलकर ने 207 गेंदों का सामना करके 120 रन बनाया। जिनमें से उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए। और प्रभूदेसाई के साथ मिलकर 221 रनों की बड़ी साझेदारी की। इसके बाद कमलेश नगरकोटी ने अर्जुन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

अपनी इस बेहतरीन पारी पे अर्जुन तेंदुलकर ने कहा मुझे अपनी क्षमता पर विश्वास था मैं पहले सेट होना चाहता था, एक बार सेट होने के बाद आप गेंद को समझने लगते हैं और जहां चाहे वहां रन बना सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं हर मैच और हर गेंद को अच्छे तरीके से खेलना चाहता हूं। अभी मेरा लक्ष्य केवल इस मैच को जीतने पर है।

कोच योगराज सिंह ने भी करी तारीफ

अर्जुन तेंदुलकर ने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के साथ ट्रेनिंग कर रहे है । अर्जुन की पारी को देख योगराज सिंह ने कहा अच्छा खेले मेरे बेटे ,एक दिन तुम महान ऑलराउंडर बनोगे मेरी बातों को नोट कर लो। आपको बता दें कि योगराज सिंह की पहचान एक बेहतरीन कोच की रूप में रही हे। उन्होंने बताया की सितंबर के पहले मेरे पास युवराज सिंह की कॉल आई उन्होंने मुझसे कहा की पापा अर्जुन 2 हफ्ते के लिए चंडीगढ़ में रहेगा , और सचिन ने मांग की है कि आप उसको ट्रेनिंग दो। मैं सचिन को ना नहीं बोल सकता था वह मेरे बड़े बेटे की तरह है।

योगराज सिंह ने आगे कहां है मैंने युवराज से कहा कि तुम्हें मेरे ट्रेनिंग के तरीके के बारे में पता है मैं नहीं चाहता की बीच में कोई आए। योगराज सिंह के मुताबिक अर्जुन तेंदुलकर ने उनके साथ 2 हफ्ते बिताए और वह 2 हफ्ते के लिए उनकी बूटकैंप की तरह थे। योगराज सिंह ने आगे कहा मैंने अर्जुन को पहले बोल दिया था कि 15 दिन के लिए भूल जाओ तुम सचिन तेंदुलकर के बेटे हो , उसके लिए सचिन की परछाई से बाहर निकलना सबसे जरूरी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top