विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साल 2023 के इस बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलियन टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। वही इस बड़े मुकाबले में मिली हार के बाद भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी ज्यादा निराशा जताई है। जैसा कि हम सभी ने देखा 7 जून से 11 जून तक लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच 5 दिनों में जमकर घमासान देखने को मिला इस बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही टीमों ने जमकर भिड़ंत करी है। लेकिन ऑस्ट्रेलियन टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए भारतीय टीम के खिलाफ 209 रनों से बड़ी जीत हासिल करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। वही आपको बता दें कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के ट्रॉफी अपने हाथ से गवा दी है ऐसे में हम आपको आज बताने वाले हैं किन बड़े कारणों से भारतीय टीम इस मुकाबले को गवाही है जिस मामले पर कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है कि।
राहुल द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों को माना हार का सबसे बड़ा दोषी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे साल का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम ने गवा दिया है इसी मामले पर भारत की खोज राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए सौरव गांगुली और हरभजन सिंह के साथ बताया है कि भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके नहीं दिखाया इन गेंदबाजों ने काफी सारे वाइड बॉल फेंकी जिस कारण से ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपने बल्ले से काफी रन बनाया इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने अपने बल्लेबाजों पर भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि,
ये काफी मुश्किल लक्ष्य था हमारे लिए। लेकिन पिछले दो सालों में हमने कई टेस्ट मैच खेले और मुश्किल स्थितियों का सामना किया। हमें बड़ी साझेदारी की बेहद जरूरत थी। हमारे पास बड़े खिलाड़ी भी थे लेकिन ऑस्ट्रेलियन का पलड़ा भारी था। यह 469 की पिच बिल्कुल नहीं थी।
मगर हमने पहले दिन काफी रन खर्च किए। हमारी लेंथ खराब नहीं थी लेकिन गेंदबाजों ने बहुत ज्यादा वाइड गेंदबाजी करी। जिसकी वजह से ट्रेविस हेड को रन बनाने का मौका मिला और यहीं से हम पीछे चले गए। हमारे बल्लेबाजों ने ऐसे शॉट्स खेले जिसकी जरूरत नहीं थी।
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को जमकर लगाई फटकार
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ ने अपने बात को आगे बढ़ाते हुए अपने टीम के गेंदबाजों पर काफी ज्यादा सवाल खड़े किए उसके बाद उन्होंने अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर दे बड़ा बयान दिया है जिस पर उन्होंने कहा है कि,
विकेट पर घास बहुत थी और बादल भी बहुत थे। ऐसे में पहली गेंदबाजी करने का फैसला सही था. हमने देखा है कि इंग्लैंड में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। अगर आपने देखा तो चौथे या पांचवें दिन ज्यादा मदद नहीं मिली। हमारे टॉप-5 बल्लेबाज अनुभवी हैं। इसके बाद भी वह अपने स्टैंडर्ड्स के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर सके। कुछ विकेट लेना काफी मुश्किल था। यह अच्छी पिच थे लेकिन कुछ अन्य स्थानों पर यह कठिन रहा है। भारत में भी पिचें सख्त रही हैं।
ट्रॉफी गवा देने के बाद राहुल द्रविड़ ने जताई निराशा
राहुल द्रविड़ ने यह भी बताया है कि इस मुकाबले में अपनी टीम के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने में पूरी तरह से ना सफल रहे जिस कारण से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ट्रॉफी जीतने का सबसे बड़ा कारण यही बना है इसके बाद राहुल द्रविड़ ने कहा है कि,
हम ट्रॉफी के काफी नजदीक थे। हम फाइनल, सेमीफाइनल में जा रहे हैं। लेकिन खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं। हालांकि, खिलाड़ियों से ज्यादा किसी को भी ट्रॉफी नहीं चाहिए। इसलिए उनके प्रयासों को दोष नहीं दे सकते। एक कोच के रूप में तैयारी से कभी खुश नहीं होंगे। लेकिन यह वह वास्तविकता है जिसका हम सामना कर रहे हैं। हम यहां तीन हफ्ते पहले आए थे और अभ्यास मैच आदर्श होगा। लेकिन हमें वह करना होगा जो हम कर सकते हैं। यह मत सोचो कि हमें बहाना बनाना चाहिए। आपको बता दें कि भारतीय टीम साल 2013 से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। भले ही टीम इंडिया काफी सारे टूर्नामेंट के फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले तक पहुंच गई है लेकिन चैंपियन बनने में अभी तक नाकामयाब रही है।