आईपीएल 2023 का सीजन अब खत्म हो चुका है और अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि 2003 विश्व कप के बाद से यह पहला मौका होने वाला है जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ंत करने वाली है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के दो ओवल में खेला जाएगा। वही इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों के मुकाबले में तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलेगी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपने 5 तेज गेंदबाजों की लिस्ट तैयार कर चुकी है, जिसके साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में।
उमेश यादव
उमेश यादव एक समय में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से खेलते थे लेकिन उनका सीजन लंबे समय से काफी खराब प्रदर्शन से गुजर रहा था जिसके चलते उन्हें इस बार मौका नहीं मिल सका लेकिन फिर भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के मैदान पर बहुत ज्यादा घातक साबित होने वाले हैं। आपको बता दें कि उमेश यादव ने अभी तक भारत के लिए 56 टेस्ट मुकाबले में 168 विकेट अपने नाम किए हैं।
शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर इस सीजन आईपीएल में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के हिस्सा बने थे लेकिन उनका सीजन कुछ खास नहीं गया। लेकिन आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है इसके पीछे की दो सबसे बड़ी वजह है आपको बता दें कि एक वजह मुश्किल समय में भारत को ब्रेक थ्रू दिलाने के लिए सबसे कारगर साबित हो सकते हैं। दूसरी वजह यह है कि शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने में भी काफी सक्षम साबित होते हैं इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी मैच जिताऊ पारी खेला है। शार्दुल ने अभी तक भारतीय टीम के लिए आठ मैच में 27 विकेट अपने नाम किए हैं वही अपने बल्ले से 254 रन भी बनाए हैं।
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज यह गेंदबाज इस समय काफी लाजवाब प्रदर्शन से गुजर रहे हैं। उन्होंने इस सीजन आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से खतरनाक प्रदर्शन करके दिखाया है। यही कारण था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है। वही आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज का टेस्ट करियर अभी बहुत छोटा है, लेकिन उन्होंने जब भी खेला है तब शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। सिराज ने भारत के लिए 18 टेस्ट मुकाबलों में 47 विकेट चटकाए हैं।
जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में शामिल करने का सबसे बड़ी वजह यह थी इनकी स्लोअर गेंद और कलाइयों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से बल्लेबाजों को बेहद मुश्किल खड़ा कर सकते हैं। वही इस सीजन लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उनादकट को अपनी टीम में शामिल तो किया था लेकिन प्रैक्टिस करने के दौरान वह चोटिल हो गए थे जिस वजह से उन्होंने इस सीजन में अपनी छाप नहीं छोड़ सके। वही उनादकट के घरेलू क्रिकेट की बात करी जाए तो उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी जयदेव उनादकट ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 3 विकेट अपने नाम किए हैं।
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी आईपीएल के 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस के सबसे बेहतरीन गेंदबाज बनके भूमिका निभाए हैं। इन्होंने इस सीजन में खतरनाक तरीके से गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट अपने नाम किए हैं और पर्पल कैप के विजेता भी बने हैं। वही आपको बता दें कि मोहम्मद शमी हमेशा से ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हैं। यही कारण है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में हमेशा शामिल किया जाता है। इस बार तो मोहम्मद शमी के कंधों पर काफी ज्यादा जिम्मेदारियां रहेंगी, क्योंकि उनके दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं है। जिसके चलते शमी ही एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्हें अकेले सब कुछ संभालना होगा। वही आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 63 टेस्ट मुकाबला खेला है जिनमें से 225 विकेट अपने नाम किए हैं।