WTC फाइनल: मैच होने से पहले ही स्मिथ की तो फट के हाथ में आ गयी, दिया बेतुका बयान

SMITH

आपको बता दें की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लगभग अब बस 6 दिन बचे हुए हैं। इसके बाद फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। वही आपको बता दें कि इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया जब एक साथ भिड़ंत करे थे तब वह मौका बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के सामने बुरी तरीके से हारी थी। वहीं इसी बीच ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम से इस बार काफी ज्यादा डर लग रहा है जिस पर स्टीव स्मिथ ने बताते हुए बयान दिया है।

 

स्टीव स्मिथ को है भारतीय टीम से डर

आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वैसे तो इंग्लैंड के ओवल मैदान पर बल्लेबाजी करना बेहद शानदार माना जाता है लेकिन वहां पर भारतीय स्पिनरों को काफी मदद भी मिलेगी इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि,

ओवल में बल्लेबाजी के लिहाज से उछाल और रफ्तार अच्छी होती है। यहां आउटफील्ड बिजली की तरह तेज है। एक बार अगर आपकी निगाहें जम जाएं तो फिर बैटिंग करना और रन बनाना आसान हो जाता है। जैसे-जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ेगा ओवल में स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है। इसलिए मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को ओवल में वैसे ही हालात का सामना करना पड़ेगा, जैसा भारत में खेली गई पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करना पड़ा था।

 

स्टीव स्मिथ ने भारतीय फैंस पर दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ में अपने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि,‘डब्ल्यूटीसी एक बड़ी पहल है। WTC में हर टेस्ट की अपनी अहमियत होती है और हमारे लिए शीर्ष पर क्वालीफाई करना और फाइनल में भारत का सामना करना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है। मुझे उम्मीद है कि काफी फैंस इस मुकाबले के लिए ओवल में पहुंचेंगे। भारतीय फैंस की संख्या ऑस्ट्रेलियाई के मुकाबले निश्चित रूप से ज्यादा होगी। तो ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।

 

भारत को रहना पड़ेगा स्टीव स्मिथ से सावधान

आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ वर्तमान समय में दिग्गज बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली से भी काफी बेहतर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को ही माना जाता है। वही पिछली बार जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम 2-0 से पिछड़ रही थी, तब स्टीव स्मिथ ही थे जो अकेले दम पर जिम्मेदारी संभालते हुए एक मैच में जीत और दूसरे मैं फिर ड्रॉ करवाया था। यही कारण है कि भारतीय गेंदबाजों को स्टीव स्मिथ से सावधान रहना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top