हाल ही में शनिवार के दिन आईपीएल के अंतर्गत डबल हेडर वाले मुकाबले देखने को मिले। जिसमें पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। वहीं दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल के बीच हुआ। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स जीतने में सफल हुई वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल। इन दोनों टीमों के जीतने के बाद अंक तालिका में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं आइए देखें।
दूसरे स्थान पर पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स
जैसा कि दोस्तों कल चेन्नई के मैदान पर मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से मात दिया। इस मुकाबले को जीतने के बाद सीएसके अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है वहीं तीसरे पायदान पर लखनऊ सुपरजाइंट्स मौजूद है।
जानिए बाकी आईपीएल टीमों का हाल
दिल्ली से मिली करारी शिकस्त के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पांचवें नंबर पर है, तो वहीं मुंबई इंडियंस समय भी 6वें नंबर पर मौजूद है। जबकि पंजाब किंग्स ने अब सातवें नंबर पर अपनी जगह बनाई हुई है।
हालांकि दिल्ली और आरसीबी के मुकाबले में दिल्ली की जीत के बाद हैदराबाद की टीम सबसे आखिरी नंबर पर आ गई है। तो वहीं नंबर आठ पर केकेआर मौजूद है।