आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 अप्रैल बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर के लिए अब तक यह सीजन इतना खास नहीं रहा है। टीम को लगातार पिछले चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की आरसीबी लगातार दो मुकाबले जीतकर केकेआर का सामना करेगी। जहां इस मैच में जहां विराट की सेना जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता एक बार फिर विनिंग ट्रैक पर वापसी आना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जबरजस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस दिलचस्प मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में लिटन दास की हो सकती है वापसी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लिटन दास को बिठाकर डेविड वीजे को मौका दिया था। ऐसे में उन्होंने एन जगदीशन और सुनील नरेन से ओपनिंग करवाने का फैसला किया था। जोकि बिल्कुल भी असरदार साबित नहीं हुआ। वहीं अब आरसीबी के खिलाफ अपनी इस गलती को केकेआर सुधारना चाहेगी और डेविड की जगह फिर से लिटन दास को लाएगी, और जैसन रॉय और लिटन दास से ही पारी का आगाज कराने को देखेगी।
क्या आरसीबी करेगा अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव?
आरसीबी ने अपने पिछले मुकाबले में इन फॉर्म राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से मात दी थी। उस मैच में बैंगलोर का प्रदर्शन जबरदस्त रहा था। ऐसे में इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई भी बदलाव ना करे और उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरे जिन्होंने राजस्थान को हराया था।
संभावित प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनदीप सिंह, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेशाई, विजय कुमार, वेन पार्नेल, वानिंदु हसारंगा, मोहम्मद सिराज
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अनुज रावत, आकाश दीप, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा