IPL 2023 के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने थी। इस मैच में लखनऊ के नवाबों ने राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीत छीन ली। लखनऊ ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने बहुत बड़ा स्कोर तो नहीं बनाया था फिर भी लखनऊ ने राजस्थान के सामने 155 का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही थी और टीम ने 12वें ओवर में ही 87 रन बना लिए थे और वहां तक उनका एक ही विकेट गिरा था।
यहां से टीम विकेट गंवाती ही चली गई और अंत में लक्ष्य से चूक गई। हालांकि, टीम की हार के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मुख्य रूप से रियान पराग को ही दोषी ठहराया। रियान राजस्थान की ओर से 16वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आये थे और तब टीम को 51 रनों की जरुरत थी।
रियान पराग बतौर फिनिशर खेलते हैं और उनसे उम्मीद थी कि वह आखिरी में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए मैच को फिनिश करेंगे लेकिन उन्होंने फैंस की उम्मीद का थोड़ा भी सम्मान नहीं किया और 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्का जड़कर नाबाद 15 रन की पारी खेली। इसका मतलब उन्होंने बाकी 10 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाये। फैंस उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं