पहले मैच में हारने के बाद स्मिथ ने खोया आपा, बोले मै जिसे हलके में लिया उसने ही मेरी

smith

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से शुरू होने वाले 3 एक दिवसीय मैच के सीरीज का पहला मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया . जिसमे से भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए कंगारू टीम को महज 35.4 ओवर में 188 रन पर ही आल आउट कर दिया

Steve Smith post match press conference, Australia vs New Zealand Match 2,  June 2, 2017 - YouTube

पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने कंगारू टीम को शुरू के 13 ओवरो में ही बैकफूट पर लेकर खड़ा कर दिया. और महज 80 से कम के स्कोर पर ही कंगारू टीम के दो खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे, . हालाँकि मिचेल मार्श एक तरफ से लगे हुए थे लेकिन दूसरी तरफ से कोई मजबूत कंपनी न मिलने की वजह से महज 65 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदत से 124.62 के स्ट्राइक रेट से 81 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए . मिचेल मार्श का विकेट गिरते ही कंगारू टीम के पास कोई धाकड़ बल्लेबाज न होने की वजह से एक के बाद एक विकेट गिरते चले गये परिणाम स्वरुप कंगारू टीम मात्र 188 रन पर ही ढेर हो गयी.

जवाब में 189 रन बनाने उतरी टीम इंडिया की शुरुवात भी जैसे को तैसे की तरह ही रही और मात्र 25 रन में ही टीम इंडिया के 3 बड़े विकेट विराट कोहली के रूप में गिर गए . लेकिन फिर भारत ने सधी हुई शुरुआत की kl rahul के रूप में और 5 विकेट गिरते- 2 भारत ने 100 रन बनाये , इसके बाद रविंद्र जडेजा ने राहुल का साथ दिया और विकेट पर पूर्ण विराम लगा टीम इंडिया को जीत के मुखारविंद तक ले जाने में सफल रहे .जिसमे से रविंद्र जडेजा 69 गेंद पर 45 रन तो वहीँ kl rahul 91 गेंद पर नाबाद 75 रन बनाकर शुरुआत से ही क्रीज पर टिके रहे.

आपको बता दें की आज अपनी टीम को जिताने में राहुल का अहम योगदान रहा जिसमे से कुछ दिनों से ख़राब प्रदर्शन के चलते राहुल अपने फॉर्म में वापस आते दिखे . और उन्हें इस अंदाज में बैटिंग करते देख फैंस के बीच उल्लास देखने को मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top