भारत और न्यूजीलैंड के बीच t20 सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जा रहा है भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया , है भारत की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने पर होगी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था
Ind vs Nz 3rd t20: राहुल त्रिपाठी की धुआंधार पारी का हुआ अंत
राहुल त्रिपाठी की धुआंधार पारी की समाप्ति हो चुकी है वह 22 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के भी मारे। राहुल त्रिपाठी ने9 ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में आउट हो गए। सोढी की गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने उनका कैच ले लिया।
शुभ्मन गिल की तूफानी पारी
शुभमन गिल ने टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 में भी शतक पूरा कर लिया है। गिल ने अहमदाबाद में दर्शकों का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपने टी20 करियर के पहले अर्धशतक को पहले शतक में बदल दिया। गिल ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। उन्होंने 54 गेंदों पर शतक लगाया। शुभ्मन गिल ने नाबाद 126 रन की पारी खेली इसके लिए उन्होंने 63 गेंद लिए .इस पारी में उन्होंने 12चौके और 7 छक्के मारे।
View this post on Instagram
IND VS NZ 3rd t20: भारत ने जीता Toss
न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ तीसरे T20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है हार्दिक ने टीम में एक बदलाव किया यूज़वेंद्र की जगह इमरान मलिक को टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड ने भी एक बदलाव किया है जैकब डफी की जगह बेनक लिस्टर प्लेइंग इलेवन में रखा गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
india: शुभ्मन गिल, इशान किशन ,राहुल त्रिपाठी सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर ,शिवम मावी ,कुलदीप यादव ,उमरान मलिक ,अर्शदीप सिंह।
NZ: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर।