भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आज अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जो कि दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वही इस मुकाबले में दोनों टीमें जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।
View this post on Instagram
भारतीय टीम ने करी लाजवाब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में ही बेहद खतरनाक मूड में बल्लेबाजी कर रही थी। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज इशान किशन जल्द ही आउट हो गए लेकिन, राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने मिलकर भारत के पारी को तूफानी शुरुआत दी। राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 44 रन बनाए इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के भी लगाया। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों में 24 रन की तेजतर्रार पारी खेली। लेकिन दुर्भाग्यवश ब्लेयर टिकनर की गेंद पर माइकल ब्रेसवेल के हाथों गेंद थमा बैठे हैं।
शुभ्मन गिल ने खेला तूफानी पारी जड़ा शानदार शतक
शुभ्मन गिल शुरुआत में ही काफी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। इन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। शुभ्मन गिल ने मात्र 54 गेंदों में अपने शतक को पूरा कर लिया। शुभ्मन गिल ने अपने टी 20 करियर का पहला शतक लगाया है। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले हैं। शुभ्मन गिल ने अहमदाबाद के दर्शकों का दिल जीत लिया है।
View this post on Instagram
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान) , शुभ्मन गिल, ईशान किशन, विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी ,सूर्यकुमार यादव ,दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर ,शिवम मावी ,कुलदीप यादव ,अर्शदीप सिंह और ऊमरान मलिक।
View this post on Instagram
न्यूज़ीलैंड: मिचेल संटनर (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कन्वे, (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन , ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल , माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, बैन लीस्टर, लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर।