बेबी एबी जिनका नाम डीवाल्ड ब्रेविस है, साउथ अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज की तुलना एबी डिविलियर्स के साथ करी जाती है। क्योंकि इनके खेल का अंदाज पूरी तरह एबी डिविलियर्स के साथ मिलता जुलता है। डिवाल्ड ब्रेविस ने अंडर-19 में काफी लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया था, जिसके बाद इनको आईपीएल में खेलने का मौका दिया गया।
ब्रेवीस को इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस में शामिल किया गया है। इसी बीच डिवाल्ड ब्रेविस ने अपने खेल के आदर्श के दो खिलाड़ियों का नाम बताया हैं, जिनमें हैरान कर देने वाली यह बात है कि इसमें एबी डिविलियर्स का नाम नहीं जुड़ा है।
इस खिलाड़ी को अपना आदर्श मानते हैं ब्रेविस
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डीवाल्ड ब्रेविस ने बयान देते हुए कहा है कि,, वह अपना आदर्श मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और साथ ही साथ सूर्यकुमार यादव को मानते हैं। इसके बाद ब्रेविस ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के साथ खेलने से मैंने काफी कुछ सीखा है। एक शो के द्वारा शनिवार को जारी किए गए एक रिलीज के जरिए ब्रेविस ने कहा कि,,
मेरी पसंदीदा रंग नीला है इसलिए मैं इस परिवार का हिस्सा होना काफी अहम बात है। मुंबई की तरह ही केपटाउन में भी मैं परिस्थितियां काफी शानदार है। मैं काफी खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानता हूं, उदाहरण के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव और अन्य सभी बड़े खिलाड़ियों को मैं अपना आदर्श मानते हुए इनके साथ खेलना चाहता हूं।
आईपीएल मै काफी कुछ सीखा है डीवाल्ड ब्रेविस ने
ब्रेविस ने अपने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,,
” आईपीएल से बहुत कुछ सीखने को मिला है इन सभी बड़े खिलाड़ियों के साथ रहने पर एहसास ही अलग था। लेकिन मेरी कोचिंग टीम ने एहसास दिलाया कि मैं इस परिवार से संबंध रखता हूं और सलाह दी कि मुझे इन सभी बड़े खिलाड़ियों से अभिभूत नहीं होना चाहिए और मुझे लगता है कि इससे मुझे काफी मदद मिली है। “
आईपीएल में अभी तक ब्रेविक ने कुल 7 मैच खेले हैं जिनमें से 161 रन बनाया है। इसके साथ-साथ ब्रेविस का स्ट्राइक रेट 142 से भी अधिक था। यही वजह है कि मुंबई इंडियंस ने इनको अपने टीम में वापस से रिटेन किया है।