आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैदान पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। वही इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती दौर में ही डगमगा गई।
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने डुबाया कीवियों की नइया
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत में ही एक के बाद एक करके अपने विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड को पहला झटका मोहम्मद शमी ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से दिया। न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन को सुन्य पर मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हेनरी निकोलस को मोहम्मद सिराज ने शुभ्मन गिल के हाथों कैच पकड़ा कर आउट किया। इसके बाद न्यूजीलैंड को तीसरा झटका एक बार फिर मोहम्मद शमी ने अपनी दमदार गेंदबाजी से डेरिल मिशेल को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके बाद न्यूजीलैंड टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवोन कन्वे को हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से खुद ही कैच पकड़कर आउट किया। बल्लेबाजी करने आए न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का भी बल्ला इस मैच में नहीं चल सका। टॉम लैथम को शार्दुल ठाकुर ने शुभ्मन गिल के हाथों कैच पकड़ा कर आउट किया। जिस दौरान इन्होंने केवल 17 गेंदों में मात्र 1 रन ही बना पाए।
इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी को ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने आगे बढ़ाया। ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंदों का सामना करके 36 रन की पारी खेली। वही माइकल ब्रेसवेल ने 30 गेंदों में मात्र 23 रन ही बना पाए। लय मैं चल रहे ग्लेन फिलिप्स को वाशिंगटन सुंदर ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच पकड़ा कर आउट किया। इसके बाद पिछले मैच के हीरो माइकल ब्रेसवेल भी मोहम्मद शमी की गेंद पर चलते बने। बल्लेबाजी करने आए मिचेल सैंटनर भी केवल 39 गेंदों में 27 रन की पारी खेल पाए इसके बाद हार्दिक पांड्या ने इनको क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे । जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम मात्र 108 रन पर ही सिमट गई।
भारतीय टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे उन्होंने 6 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 18 रन खर्च करके 3 महत्वपूर्ण विकेट निकाले। इनके बाद हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट चटकाया , इसके बाद मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव के नाम एक-एक विकेट हासिल हुए।
भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने दिखाया अपने बल्ले का दम
108 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों का सामना करके 51 रन बना डाले। जिस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 7 चौके भी निकले। इसके बाद शुभ्मन गिल ने 52 गेंदों में 40 रन की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा को हेनरी सिफले ने एलबीडब्ल्यू करके आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली को मिचेल सेंटनर ने स्टंप आउट करके पवेलियन भेजा। बल्लेबाजी करने आए ईशान किसान ने 9 गेंदों में 8 रन बनाया। भारतीय टीम ने 20. 1 ओवर में 111 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान) , शुभ्मन गिल , विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन
टीम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), फिन ऐलन, डेवोन कन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिल्पिस, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैनटनर, हेनरी शिप्ली, लौकी फर्गुसन,ब्लेयर टिकनर।