आज कोलकाता में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मैच खेला जा रहा है.श्रीलंका के कप्तान शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.श्रीलंका के बल्लेबाजों ने बेहद ही निराश किया.जिसकी वजह से पूरी टीम 39.5 ओवर में 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.किसी ने भी विकेट पर टिकने की कोशिश नही की.वही भारतीय गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को इस मैच में आगे ला खड़ा किया.
डेब्यू मैच में अर्धशतक
श्रीलंका के लिए आज अविष्का फर्नांडो और नुवानिन्दु फर्नांडो की नई ओपनिंग जोड़ी मैदान में उतरी.नुवानिन्दु फर्नांडो आज अपना डेब्यू मैच खेल रहे है.29 रन पर श्रीलंका ने अपना पहला विकेट अविष्का (20) के रूप में गंवाया.उसके बाद मेंडिस के साथ नुवानिन्दु ने अर्धशतकीय साझेदारी की.मेंडिस (34) के आउट होने के बाद श्रीलंका की गाड़ी पटरी से उतर गई.इसी बीच डेब्यूटेंट नुवानिन्दु फर्नांडो ने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाया.उन्होंने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए.उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नही खेल सका.
सिराज और कुलदीप का कहर
अगर बात की जाए भारत के गेंदबाजों की तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए.वही चहल की जगह टीम में शामिल किए गए कुलदीप यादव ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में 51 रन देकर तीन विकेट लिए.उसके अलावा उमरान ने भी 2 विकेट लिए.वही अक्षर को एक विकेट से संतुष्ट करना पड़ा.