भारतीय टीम को अगले साल यानी 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस दौरान टीम इंडिया की अगुवाई हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में, टीम इंडिया के अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
बीसीसीआई बोर्ड ने टीम में 16 खिलाड़ियों को जगह दी है, जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या जैसे कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।
अपने पत्नी के प्रेग्नेंसी के कारण लिया आराम
इस सीरीज में संजू सैमसन मौके न देने के कारण बीसीसीआई से लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कि इतने अच्छे फॉर्म और प्रदर्शन के बाबजूद संजू सैमसन को एकदिवसीय टीम में जगह क्यों नहीं रही है, लेकिन अब संजू सैमसन के सवाल का जवाब सामने आया है।
दरअसल संजू सैमसन की वाइफ चारूलता मां बनने वाली हैं। जिसके कारण संजू सैमसन ने आगामी एकदिवसीय सीरीज से आराम लिया है। वें इस समय अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। वहीं आपको बता दें कि पिछले दिनों संजू सैमसन ने क्रिसमस पर अपनी वाइफ के साथ फोटो शेयर की थी। जहां उनकी पत्नी प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई थी।
हार्दिक को सौंपी गई है कप्तानी
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। हालांकि एकदिवसीय सीरीज में हार्दिक पांड्या उपकप्तानी का रोल निभाएंगे। उस दौरान टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे। इस टीम में विराट कोहली को भी चुना गया है। इनके अलावा विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को शामिल किया गया है।