कैमरे ने दिया जीवनदान, फिर मैदान में मचाया तूफान, सुमन गिल ने ठोका तूफानी शतक – वीडियो

gill

बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपना पांचवां टेस्ट अर्धशतक जमाया, जबकि भारत के कप्तान केएल राहुल का रनों का संघर्ष करते हुए आउट होके चल दिए टेस्ट मैच मे दिसंबर 2020 में में पदार्पण करने वाले गिल ने अपने सीमित अवसरों में अपने 12वें टेस्ट में पांचवां अर्धशतक बनाया। छह पारियों में बल्लेबाजी करने के बाद गिल का यह पहला अर्धशतक भी है। भारत के सलामी बल्लेबाज गिल ने नवंबर 2021 में कानपुर टेस्ट के दौरान का आखिरी अर्धशतक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था ।

गिल की क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे है

भारत की दूसरी पारी मे भी कप्तान केएल राहुल की रनों का संघर्ष जारी रहा बांग्लादेश के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 23 रन पर आउट हो गए। राहुल अपनी पहली पारी में महज 22 रन पर आउट हो गए। राहुल ने अंतिम बार दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था। भारत द्वारा बांग्लादेश को फॉलोऑन देने का फैसला करने के बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने 70 रन की ठोस साझेदारी की। दोनों ने सावधानी से बल्लेबाजी की लेकिन तेज गेंदबाज खालिद अहमद के साझेदारी को तोड़ दिया । सलामी बल्लेबाज गिल ने हाफ सेंचुरी की पारी खेल टीमइंडिया को को अच्छी शुरुआत दिलाई। हाफ सेंचुरी लगाकर क्रीज मे खड़े गिल की क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ करते दिखाई दे रहे है

कुलदीप और मोहम्मद सिराज के शानदार गेंदबाजी पर बांग्लादेश 150 रन पर सिमटा

इससे पहले, चेतेश्वर पुजारा (90) और श्रेयस अय्यर (86) भारत की पहली पारी में अपने-अपने शतक लगाने से चूक गए थे। रविचंद्रन अश्विन (58) और कुलदीप यादव (40) के शनदार बल्लेबाजी ने भारत को 404 रन बनाने में सहायता किया । भारतीय टीम ने गेंदबाजी मे भी कुलदीप (5/40) और मोहम्मद सिराज (3/20) के शानदार गेंदबाजी से 150 रन पर सिमट गया।कुलदीप यादव के लिए टेस्ट मैच मे पांच विकेट लेना खास था क्योंकि कलाई के स्पिनर ने लगभग दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी किया कुलदीप यादव ने आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2021 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में तीन पांच विकेट लिए हैं।

कैमरे ने दिया जीवनदान

भारत ने जब पारी की शुरुआत करी तो बांग्लादेश के गेंदबाज यासिर अली की फ्लाइट भरी गेंद गिरने के बाद तेजी से घूम के विकेट की तरफ आयी। उसके बाद सभी फील्डर ने जोरदार अपील किया मगर अंपायर संतुष्ट नहीं था। जब बांग्लादेशी कप्तान ने रिव्यू लिया तभी तकनिकी करने की वजह से रिव्यू सफल नहीं हो सका और गिल को नॉट आउट दिया गया जिसके बाद उन्होंने 110 रनो की तूफानी पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top