10 वे नंबर के बल्लेबाज ने लगाया लगातार छक्के पे छक्के, KKR ने जिसे छोड़ा लिया 8 विकेट, मैदान पर मची सनसनी

RANJI TROPHY

कोलकाता के ईडन गार्डन में उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच इस समय एलिट ग्रुप ए का मैच खेला जा रहा है . दोनों ही टीमों ने अपनी एक एक पारी खेल चुकी है .इस मैच में गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी दिखाई दे रहे हैं. बंगाल की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था . बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी के इस निर्णय को उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए उत्तर प्रदेश के पहली पारी को मात्र 198 रनों पर समेट दिया. बंगाल टीम की ओर से ईशान ने पांच , प्रीतम ने तीन और शाहबाज ने दो विकेट हासिल किए.

बंगाल की टीम भी उत्तर प्रदेश के स्कोर को पार कर नहीं सकी

उत्तर प्रदेश के खिलाफ बंगाल की की टीम को जैसे शुरुआत की उम्मीद थी वैसा ही उनके गेंदबाजों ने सफलता दिला कर शुरुआत दी . लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. उत्तर प्रदेश की टीम को 169 रनों पर समेटने के बाद बंगाल की पूरी टीम भी 45.3 ओवर में 169 रनों पर ही ढेर हो गई . बंगाल की टीम भी उत्तर प्रदेश के स्कोर को पार कर नहीं सकी .

उत्तर प्रदेश के मावी में 18.3 ओवर में 55 रन देकर छह विकेट लिए.

बंगाल की टीम को भी सस्ते में में निपटाने के लिए यूपी के तेज गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से शिवम मावी ने बंगाल की टीमके छह बल्लेबाजों को आउट करके पेवेलियन का रास्ता दिखा दिया . बंगाल के लिए 10वे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए आकाशदीप ने 31 गेंद पर 4 छक्के और दो चौके की सहायता से 41 रन बनाए . मावी में 18.3 ओवर में 55 रन देकर छह विकेट लिए. शिवम मावी ने प्रीतम चक्रवर्ती , सुदीप कुमार अभिषेक दास, शह बाज अहमद, कप्तान मनोज तिवारी और आकाशदीप का विकेट लिया,. बंगाल की टीम को आखिरी दिन मैच को जीतने के लिए 1011 रनों की आवश्यकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top