नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। ऑस्ट्रेलिया द्वारा 20 ओवरों में कुल 187/1 रन बनाने के बाद, सुपर ओवर में भारत ने पहले एक नाटकीय अंतिम ओवर में मैच को टाई कर दिया। इसके बाद स्मृति मांधना जिन्होंने पहले 49 गेंदों पर 79 रन बनाए थे, ने भारत को सुपर ओवर में 20 रन बनाने में मदद की। इसके जवाब में, रेणुका सिंह के अनुशासित गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया केवल 16 रन ही बना सका। इससे पहले ताहिला मैकग्राथ और बेथ मूनी ने विस्फोटक पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 187/1 रन तक पहुचाया था . दोनों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं। मूनी 82 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि मैकग्राथ भी 70 रन बनाकर नाबाद रहे।
साल 2022 में विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को मिला पहला हार
टी20 में वर्ल्ड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया साल 2022 में की पहली हार मिली है। आस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास सुरुआत नहीं कर पाई थी । आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एलिसा हीली 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर जल्द आउट होकर चलती बनी । कप्तान एलिसा हीली को स्पिनर दीप्ति शर्मा ने आउट कर दिया । इसके बाद मैदान में उतरी बेथ मूनी और ताहिला मैक्ग्रा ने दूसरे विकेट के लिए 158 रन की पार्टनरशिप कर के दिखाया । मूनी ने 54 गेंदों पर तूफानी 82 रन की पारी खेली . इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए। वहीं दूसरी ओर इनका साथ देते हुए मैकग्रा ने भी 51 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की सहायता से 70 रन की पारी खेली।
स्मृति मंधाना ने खेला विस्फोटक पारी
ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के जवाब में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही ।सलामी बलीबज स्मृति मंधाना ने अपने ओपनिंग पार्टनर शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशिपिंग किया था । शेफाली ने 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की सहायता से 34 रन की पारी खेली। जेमिमा रॉड्रिग्स चार रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, आल राउंडर दीप्ति दो रन बना सस्ते में आउट हुई . स्मृति मंधाना काफी मजबूती से सामना करते हुए 17वें ओवर में आउट हुईं। स्मृति मंधाना 49 गेंद खेलते हुए नौ चौके और चार छक्के की सहयता से 79 रन की उपयोगी पारी खेली।
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशलीग गार्डनर, एलिसे पेरी, फोबे लीचफील्ड, एनाबेल सदरलैंड, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट