भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का आज आखिरी मैच चट्टोग्राम के जुहू अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया। आखिरी वनडे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से हराया। इस मैच में ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया । ईशान किशन ने 131 गेंद खेलते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। वही विराट कोहली ने भी अपने इंटरनेशनल करियर का 72 वां शतक बनाया। वनडे क्रिकेट में विराट का 44 वां शतक हैं। टॉस को हारने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 409 रन बना दिए।
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम
जवाब में बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश ने शुरुआत में ही अपने ओपनर अनामुल हक का विकेट गंवा दिया। अनामुल हक ने अक्षर पटेल की गेंद पर मोहम्मद सिराज को कैच थमा बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी बाजी करने आए कप्तान लिटन दास और शाकिब अल हसन के बीच एक अच्छी साझेदारी चल रही थी। लेकिन तभी मोहम्मद सिराज ने लिटन दास को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लिटन दास ने 26 गेंद में केवल 29 रन बनाएं। इस दौरान इनके बल्ले से चार चौके निकले।
बल्लेबाजी करने आए मुश्फिकर रहीम भी आज नही चल पाए , उनके साथ यासिर अली का भी बल्ला नहीं चला ऊमरान मलिक की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन का रास्ता नाप लिया। यासिर अली ने 30 गेंद में 25 रन बनाए। इनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मदूउल्लाह भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया, वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। बल्लेबाजी करने आए पिछले मैच के हीरो मेहंदी हसन मीराज भी शार्दुल ठाकुर के गेंद पर पवेलियन की ओर चलते बने।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे शाकिब अल हसन को कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया । इस पारी में शाकिब अल हसन ने 50 गेंदों में 43 रन बनाए।
भारतीय टीम की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर रहे इन्होंने 5 ओवर फेका और केवल 30 रन खर्च कर के 3 विकेट निकाले। वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल और ऊमरान मलिक ने दो-दो विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज , कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट चटकाए।