हाल ही में खत्म हुए हैं टी-20 विश्वकप 2022 का खिताब इंग्लैंड के नाम है जिन्होंने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। अब अगला t20 विश्व कप 2 साल बाद यानी कि 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी के अंदर खेला जाएगा। साल 2024 के अंदर होने वाले T20 विश्वकप के लिए आईसीसी ने बहुत बड़े बड़े बदलाव का आयोजन किया है। इस विश्व कप के अंदर 20 टीम भाग लेंगे और इससे फैंस में खुशी की सीमा बहुत ऊपर आ गई है। आइए जानते हैं इसके बारे में.
जानिए विश्वकप का फॉर्मेट
वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी के अंदर होने वाले T20 विश्व कप 2024 के अंदर कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके अंदर पांच ग्रुप का आयोजन होगा और हर एक ग्रुप के अंदर चार चार टीमों को रखा जाएगा। इसके बाद हर ग्रुप के अंदर टॉप 2 टीमों को अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया जाएगा। जिसके बाद से 8 टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। फिर जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी और जिसके बाद दो टीमों के बीच मुकाबला होगा।
सुपर 12 का नामोनिशान नहीं
आईसीसी T20 विश्वकप 2021 और 2022 क्वालीफाइंग चरण में आयोजन हुआ था लेकिन आईसीसी t20 विश्व कप 2024 के अंदर नहीं होगा क्वालीफाइंग राउंड और ना ही सुपर 12 का स्टेज। अब 2 साल बाद होने वाले टी20 विश्वकप के लिए फैन इसको लेकर बहुत ही उत्साहित है।