इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंदर भारतीय बल्लेबाज ने मचाया तबाही. तन्मय मंजूनाथ ने 16 साल की उम्र से रचा इतिहास. तन्मय ने 50 ओवरों के मैच में अकेले 407 रन ठोकर किया महान काम. तन्मय मंजूनाथ ने इसके लिए केवल 165 गेंद खेली.श्री गोवा के रहने वाले तन्मय ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत खेले गए एक क्लब क्रिकेट मैच के अंदर यह कारनामा दिखाया.
यह मुकाबला सागर क्रिकेट क्लब और भद्रावती एनटीपीसी क्लब के बीच हुआ था. मैच के अंदर तन्मय मंजूनाथ में सागर क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए 50 और पर होने वाले मैच में 407 रनों की शानदार पारी खेली.तन्मय मंजूनाथ ने अपनी इस पारी को खेलते हुए 48 चौके लगाए. मैच के दौरान तन्मय मंजूनाथ के बल्ले से 24 छक्कों की बारिश हुई.
तन्मय मंजूनाथ के पारी को जिस जिस लोगों ने देखा वह दंग रह गए. तन्मय ने 407 में से 336 रन तो केवल चौके छक्के ही लगाकर बना दिए. तन्मय की इस पारी के बदौलत उनकी टीम सागर क्लब ने 50 ओवरों के मैच के अंदर 583 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.आपको यह बता दें कि वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की ताबड़तोड़ पारी जमाई.
जिसके दौरान उन्होंने 33 चौकों के साथ ही साथ 9 छक्के जड़े. रोहित वनडे के अंदर तीन डबल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.