T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों की देरी है। कल मेलबर्न के स्टेडियम पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला 1:30 बजे शुरू होगा। फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दिया था। वहीं इंग्लैंड टीम में भारतीय टीम को 10 विकेट से।
फाइनल से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने उनसे आईपीएल संबंधित सवाल पूछ लिया, जिसके बाद वह घबरा गए। आइए जानें उस सवाल के बारे में।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने बाबर आजम से पूछा कि,
‘अगर आईपीएल में खेलने के फायदे के बारे में बात करें तो क्या आपको लगता है कि आपको या आपकी टीम को इसमें खेलने से फायदा मिल सकता है? क्या फ्यूचर में आपको कोई उम्मीद है आईपीएल में खेलने की?’
इस सवाल को सुनने के बाद बाबर आजम थोड़ा सा असहज दिखाई पड़ते हैं। इस दौरान यह मीडिया मैनेजर की तरफ देखने लगते हैं। मीडिया मैनेजर ने पत्रकार को समझाया कि यह टी20 विश्व कप से लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया है तो कृपया करके इसी से संबंधित सवाल पूछे।
किस कारण पाकिस्तानी खिलाड़ी रहते हैं, आईपीएल से दूर
इस दौरान आईपीएल में बांग्लादेश के क्रिकेटर आईपीएल खेलते हैं साथ ही साथ श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाड़ी क्रिकेट आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। लेकिन ऐसा क्या कारण है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं लेते हैं। क्यों पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से बैन कर दिया गया है। इसका सीधा जवाब है कि मुंबई अटैक।
26 नवंबर को हुए मुंबई अटैक के के बाद आईपीएल से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया है।