“वो सबसे बड़ा डरपोक है,जब उसकी सबसे ज्यादा जरूरी होती है वो फेल हो जाता है” इरफान पठान ने खिलाड़ी पर कसा तंज

icc t20 world cup

T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया इंग्लैंड से हार मिलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर भी हो चुकी है . इस चुनाव में हार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी टीम इंडिया को ओपनिंग जोड़ीदार पर को ही बताया जा रहा है . भारतीय टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा ने किसी भी मैच में तेज शुरुआत नहीं दिया . हालांकि केएल राहुल ने इस वर्ल्ड कप में दो हाफ सेंचुरी लगाई थी . जब उनसे इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी पारी की उम्मीद थी तब वह केवल 4 रन बनाकर ही आउट हो के चलते चलते बने. केएल राहुल का बड़े मैच में गैर जिम्मेदार तरीके से आउट होने पर पूर्व खिलाडी इरफ़ान पठान उनसे काफी ज्यादा नाराज दिखाई दिए .

rahul

के एल राहुल के फुटवर्क में स्लोनेस देखने को मिलती है.

पूर्व खिलाडी इरफ़ान पठान ने उन पर बड़ी बात बोलते हुए कहा है कि ” के एल राहुल की बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं, तो आपको लगता है कि वह तकनीकी रूप से शानदार है, लेकिन मेरे हिसाब से जहां मानसिक तौर पर मजबूत होने की बात आती है, तो वो बिल्कुल भी फेल हो जाता है. हमने पहले उसकी स्ट्राइक रेट के बारे में भी बात की है. जब वह चोट से वापस आता है, तो उसके फुटवर्क में स्लोनेस देखने को मिलती है.”

surya & rahul 50 vs aus warm up

के एल राहुल का खुद के अंदर ही आत्मविश्वास नहीं है

इरफान पठान ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि ” “ राहुल में खुद का समर्थन करने का आत्मविश्वास नहीं है, यही वजह है जो उनके प्रदर्शन को खराब प्रदर्शन में तब्दील कर देती है.इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एल राहुल के दोनों पैर हवा में थे. अगर वह चाहता, तो वह खुद को रूम दे सकता था और कट शॉट खेल सकता था. उसके पास पेस और स्पिन के खिलाफ सभी अच्छे से खेलते हैं. स्पिन लेकिन अगर आप शुरु में ही चले जाते हैं, तो यह आपके क्रिकेट पर बहुत बड़ा प्रभाव डालता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top