टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं ये 5 खिलाड़ी, 2 भारतीय शामिल

ind vs pak

T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारतीय टीम का अगला मैच 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड के स्टेडियम में सेमीफाइनल के दौरान खेला जाएगा । टीम इंडिया और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मे अपनी अपनी टीम भारत और पाकिस्तान के बीच होने की उम्मीद लगा रहे है । इंडिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल का रोमांच देखने को सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक के T20 वर्ल्ड कप 2022 में पांच टॉप के बल्लेबाजों जिन्होंने गेंदबाज पर अपना सिक्का जमाया है । इन टॉप 5 बल्लेबाज की लिस्ट में भारतीय टीम के 2 बल्लेबाज भी शामिल है।

विराट कोहली – ( भारत )
इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप मे विराट कोहली ने अपने प्रचंड फॉर्म दिखाये है , पाकिस्तान टीम के खिलाफ उन्होने अपनी टीम इंडिया को एक हारा हुआ मैच भी जीता के दिखाया है. वर्ल्ड कप 2022 मे विराट कोहली ने 5 मैचों में 246 रन बनाया है । विराट कोहली ही अब तक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले वाले खिलाड़ी है ।

मैक्स ओ डॉड ( नीदरलैंड )

नीदरलैंड के बल्लेबाज मैक्स डॉड का भी इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट मे शामिल है। मैक्स ओ डॉड ने 8 मैचों के साथ कुल 242 रन बना चुके हैं। नीदरलैंड की टीम सेमीफाइनल के लिएजगह नहीं बना सकी हो , लेकिन मैक्स ओ डॉड ने अपनी टीम के लिए कमाल का खेल दिखाया है।

सूर्यकुमार यादव ( भारत )

इस समय टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा चर्चा मे रहने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव टॉप 5 बल्लेबाजी के लिस्ट मे शामिल है इनके खेलने के अंदाज से किसी भी गेंदबाज को आभास नहीं हो पाता है की इनका मारा हुआ अगला शॉर्ट किस दिशा मे जाएगा । अभी तक सूर्यकुमार ने टी20 वर्ल्ड कप में 5 मैचों में 225 रन बनाए हैं जबकि स्ट्राइक रेट 193.96 का रहा है.

कुसल मेंडिस ( श्री लंका )

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के लिस्ट मे चौथे नंबर पर इसमें श्रीलंका सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस है। कुसल मेंडिस ने पूरे 8 मैचों को खेलते हुए 223 रन बनाए हैं. कुसल मेंडिस ने कई शानदार पारी खेलकर टीम को जीत को दिलाई है.

सिकंदर रजा

टी20 वर्ल्ड कप में जिंबाब्वे की टीम भारत से अपना आखिरी मैच जीत कर वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है । जिम्बाब्वे टीम के आल राउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा ने वर्ल्ड कप मे गेंद और बल्ले से काफी मचाया है । सिकंदर रजा ने 8 मैच खेलते हुए 219 रन बना जबकि स्ट्राइक रेट 147.97 का रहा। अकेले दम पर टूर्नामेंट में कई मैच विनिंग पारी भी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top