T20 वर्ल्ड कप 2022 का 40 वां मैच दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच आज एडीलेड के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान बावुमा टॉस जीतकर पहले नीदरलैंड को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम 158 रन का स्कोर खड़ा कर दिया । इस टार्गेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 145 रन पर ही सिमट गई।
नीदरलैंड से मिली हार को पचा पाना बहुत ज्यादा मुश्किल
वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड के इस हार के बाद अब साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर भी हो चुकी है । कमजोर नीदरलैंड की टीम से हार जाने के बाद साउथ का टीम के कप्तान बावुमा काफी गुस्से में दिखाई दिए । नीदरलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने इस हार का जिम्मेदार अपने साथी खिलाड़ियों को माना है । मैंच ख़त्म होने के दौरान प्रेस वार्ता की मैं उन्होंने कहा कि “ आज नीदरलैंड से हार केबाद मैं बेहद निराशा हूँ। आज के मैच से पहले सुपर राउंड 12 मे हमारी टीम ने वास्तव में अच्छा खेले हैं। हमारी टीम को बीएस क्रीज पर जमना था, लेकिन हमारी पूरी बार लड़खड़ा गए। आज के हार को पचा पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है। हमारी टीम मैच खेलने से पहले आत्मविश्वास से भरे थे ।
हमारे बल्लेबाजों ने अहम मौके पर अपने विकेट गवां दिये
कप्तान टेम्बा बावुमा ने हार का जिम्मेदार बल्लेबाजों आगे यह कहा है कि “जब आप इस तरह के महत्त्वपूर्ण मैच मे हार जाते हैं तो बहुत ज्यादा निराशा हाथ लगती हैं। हमने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड को158 रन बनाने देना भी हमारे लिए अच्छा नहीं था । नीदरलैंड की टीम ने हमारी तुलना में मैदान और यहाँ की परिस्थितियों का बेहतर इस्तेमाल किया।। लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर कर पाए। हमने मैच के बिलकुल अहम मौके पर अपने विकेट गवां दिये । लेकिन नीदरलैंड ने हमारी तुलना में मैदान और परिस्थितियों का बेहतर इस्तेमाल किया।”