लाइव मैच में मैदान में आया नन्हा माशूम, बैटिंग में फ्लॉफ़ रोहित पर उतारा गुस्सा – वीडियो

ind vs zim

आज यानी 6 नवंबर को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के बेहतरीन मुकाबले के अंदर भारत ने जिंबाब्वे को 71 रनों से हराकर जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने अपने पूल में एक बार फिर से टॉप के दर्जे पर बैठ चुके हैं और अब उन्हें सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला करना है।

आपको बता दें कि, इस मैच में तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया। सबसे पहले सूर्य कुमार यादव और केएल राहुल ने अपने पारी के तहत अर्धशतक जड़ा और भारत को 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन तक पहुंचाने में मदद की। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 51 रन बनाया वहीं, दूसरी तरफ फूल कुमार यादव ने 25 गेंदों में छह चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की शानदार नाबाद अर्धशतक की पारी को अंजाम दिया।

जिंबाब्वे 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान नाकाम हुई और 17.2 ओवर के अंदर केवल 115 रन पर ऑल आउट हो चुकी थी। जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी तब उसके दौरान एक प्रशंसक यानी कि फेन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मिलने मैदान पर चले गए लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ कर वापस पीछे स्टैंड पर भेज दिया।

आपको बता दें कि, इस फैन यानी कि प्रशंसक के हाथ में भारतीय झंडा भी था और वह इस बात से बहुत खुश था कि, भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और इसी वजह से वह टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मिलने मैदान पर आया था। उनकी आंखों में आंसू भी थे और रोहित शर्मा से मिलने का बहुत ही बड़ा जुनून भी।

आपको बता दें कि, यह सब हुआ जब जिंबाब्वे की पारी के 17 ओवर में जिस दौरान भारतीय टीम ने उनके 111 रन के ऊपर 9 विकेट खो दिए थे। भारतीय फैन यानी कि प्रशंसक इस बात से काफी ज्यादा खुश था कि, इस बार उसकी टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंचेगी और यह ट्रॉफी अपने नाम हासिल करेगी।

ग्रुप 12 स्टेज के अंदर भारतीय टीम ने 5 मुकाबलों में 4 मुकाबले के ऊपर अपनी जीत हासिल की जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने पाकिस्तान, नीदरलैंड, बांग्लादेश और जिंबाब्वे को हरा कर जीत हासिल की थी वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के हाथों उनको हार का सामना करना पड़ा। आज के बाद आने वाले सेमीफाइनल के मुकाबले मैं भारतीय टीम को 10 नवंबर को इंग्लैंड से मुकाबला करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top