आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ मे खेले गए आज भारत और साउथ अफ्रीका के साथ मैच मे दक्षिण अफ्रीका ने पाँच विकेट भारत को हरा दिया । टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा है। जिसे साउथ अफ्रीका ने पाँच विकेट खोकर मिलर और मकरम के हाफ सेंचुरी के मदद से बना लिया । इस मैच मे भारतीय टीम ने बेहद ही खराब शुरुआत थी । भारत की ओर से केवल सूर्यकुमार यादव ने 40 बॉल पर 68 रनों की शानदार पारी खेल कर टीम इंडिया का सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया । . सूर्यकुमार के अलावा कोई भी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजो के सामने टीक नहीं सका । साउथ अफ्रीका की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए लुंगी एनगिडी ने 4 विकेट चटकाए, वहीं अन्य तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने 3 विकेट झटके ।
मिलर और मकरम के हाफ सेंचुरी के मदद से साउथ अफ्रीका यह मैच जीता
टार्गेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका का शुरूआत भी बेहद खराब रहा । तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैच के पहले ही ओवर में कहर ढा दिया था । उन्होंने अफ्रीकी पारी के मैच में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को पहले स्लिप कैच कराया। डिकॉक केवल एक ही रन बना पाये । इसके बाद इसी ओवर की तीसरी ही गेंद पर राइली रूसो को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। रूसो बिना रन बनाए आउट हुए । छठे ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम को तीसरा झटका लगा। मोहम्मद शमी ने कप्तान तेम्बा बावुमा को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने एडेन मार्करम को सूर्यकुमार यादव को कैच आउट कराया। मार्करम ने 41 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें रोहित-कोहली ने दो जीवनदान दिए थे। मार्करम और मिलर के बीच 60 गेंदों में 76 रन की साझेदारी निभाई।
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे।