भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2022 टी20 वर्ल्ड कप में आज तीसरा मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया.भारतीय प्लेइंग-11 में अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है. वही दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने भी टीम मे एक बदलाव किया है.स्पिनर तबरेज शम्सी की जगह लुंगी नगिदी की टीम में वापसी हुई है. यह मैच साढ़े चार बजे मैच शुरू होगा.
पिच रिपोर्ट
आस्ट्रेलिया केई पर्थ में होने वाले इस मैच में सुरू मेगेंदबाजों को काफी सहयाता मिल सकती है. पर्थ की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा खासा उछाल मिलता है. हालांकि दूसरी इनिंग में यहां बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है. भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों के बीच यह 24वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा. इससे पहले हुए 23 मैचों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने 13 मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के हिस्से 9 जीत आई है. एक मैच बेनतीजा रहा है.
भारत की टीम का आज के मैच के प्लेइंग 11 इस तरह है
– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा , रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन इस तरह है-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीले रोसो, एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और लुंगी नगिदी